पटना: पोल्ट्री फॉर्म के नीचे चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने कुछ ऐसे किया खुलासा
टना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से 10 देसी पिस्टल, 14 अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल के अलावे हथियार बनाने वाले कई उपकरणों जब्त किये.
पटना: अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी पुलिस और एसटीएफ ने किया पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से 10 देसी पिस्टल, 14 अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल के अलावे हथियार बनाने वाले कई उपकरणों भी जब्त किये. मौके से पुलिस ने कारीगर समेत इस धंधे में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी की भनक मिलते ही मुख्य सरगना मुकेश पटेल और मुन्ना सिंह मौके से पहले ही फरार हो गये थे. हालांकि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस की माने तो दीदारगंज निवासी मुन्ना सिंह की जमीन पर पोल्ट्री फार्म की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. पोल्ट्री फॉर्म में नीचे तहखाना बनाकर जमीन से 10 फीट नीचे मिनी गन फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में एसटीएफ, दीदारगंज थाना और गोपालपुर थाने की पुलिस के साथछापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने इस उद्भेदन को पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए मुख्य सरगना मुन्ना सिंह और मुकेश पटेल को जल्द हीं गिरफ्तार करने का दावा किया है . फिलहाल पुलिस गिरफ्तार 6 आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.