समस्तीपुर: हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पुल के पास पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. राजेश कुमार की वेल्डिंग दुकान से भारी मात्रा में हथियार के साथ मंगलवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दुकान के तहखाने से अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं. हसनपुर थाना पर एसपी विनय तिवारी ने इसके बारे में जानकारी दी.
विनय तिवारी ने कहा कि इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कोलकाता और पटना एसटीएफ, जिले की डीआईयू टीम और हसनपुर थाने की पुलिस की मदद से हुआ है. हसनपुर के सखवा-राजघाट पथ के वीरपुर गांव स्थित गंगासागर पुल के पास लेथ मशीन की दुकान की आड़ में हथियार बनाने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था. कोलकाता एसटीएफ को इनपुट मिला था. इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने पटना एसटीएफ से संपर्क किया. हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पोखर के पास गुप्त रूप से रेकी की गई थी.
गिरफ्तार लोगों में मुंगेर जिले के तीन कारीगर
रेकी के बाद हसनपुर थाने की पुलिस के साथ छापेमारी की गई. एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान वेल्ड्रिंग फैक्ट्री के पीछे बने तहखाने में लेथ मशीन के अलावा बड़े स्तर पर पिस्टल निर्माण की सामग्री बरामद की गई. इस मामले में लेथ पर कार्य कर रहे मुंगेर जिले के तीन कारीगर समेत अलग-अलग जगहों से सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का मो. सलीम उर्फ विक्की, मो. एजाज, राजेश मंडल, खगड़िया जिले का मो. शमशेरदीन, मो. मुमताज आलम उर्फ मुन्ना, बेगूसराय जिले का मो. राजा और समस्तीपुर के हसनपुर का राजेश कुमार शामिल है.
मिनी गन फैक्ट्री से 39 पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, 7 (छोटा) अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, 38 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बैरल, सात अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाइड, 27 अर्द्धनिर्मित पिस्टल ग्रीप, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर मशीन एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे सहित उपकरण बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Y Plus Security: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को क्यों दी गई Y+ की सुरक्षा? यहां जानें एक-एक बातें