Ashok Chaudhary On Vanavar Incident: जहानाबाद वाणावर पहाड़ियों पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप हुई भगदड़ को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने माना कि वाणावर भगदड़ में  प्रशासनिक चूक हुई है. मंत्री ने कहा कि जिम्मेदारी तय होगी और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी. दरअसल जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी स्वतंत्रता दिवस पर जहानाबाद गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के लिए पहुंचे थे.


दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई 


प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुई लापवाही को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि जब आपको यह पता था कि ऊपर कितनी कैपेसिटी है, तो फिर उसे नियंत्रित क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारी ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह सही तरीके से नहीं किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. चाहे वे ड्यूटी मजिस्ट्रेट हो या पुलिस के अधिकारी हों. जांच में दोषी पाए जाने पर सभी पर कार्रवाई होगी. 


विधानसभा चुनाव से पहले बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तैयार 


अशोक चौधरी ने वाणावर के विकास को लेकर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की बात भी कही और कहा कि इस बात को लेकर टूरिज्म मिनिस्टर से भी बात कर चुके हैं. रोप वे निर्माण की गति धीमी होने पर भी मंत्री ने कहा कि टेक्निकल इशू के चलते कुछ दिक्कत आ रही थी, उसे भी दूर कर लिया गया है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले वाणावर में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा. 


गौरतलब है कि बिहार के जहानाबाद के वानावार पहाड़ियों पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप  बीते रविवार की रात भगदड़ मचने से  आठ श्रद्धालुओं की मौत हो हुई थी जबकि 50 के करीब लोग जख्मी हो गए थे. इस बाबत अभी जिला प्रशासन ने 50 लोगों को नोटिस कर जवाब मांगा है. प्रथम दृष्टया में एसडीओ और सिविल सर्जन को मेला ड्यूटी से हटा दिया गया है. बहरहाल मंत्री अशोक चौधरी के बयान के बाद कई और प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें: RJD Reaction: 'उनका दिमाग अब...', सीएम नीतीश के बयान पर RJD बौखलाई, चुन-चुनकर दिया जवाब