Minister Ashok Chaudhary On RJD: राष्ट्रीय जनता दल के नीतीश कुमार पर वीडियो जारी करने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने भी तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव का तीन वीडियो जारी कर दोनों पर बड़ा प्रहार किया है, जो वीडियो राष्ट्रीय जनता दल ने जारी किया है उसे देखने से लगता है कि वो दोनों हाथ से माइक पकड़े हुए थे और वह और वह राबड़ी देवी के तरफ आग्रह से बोल रहे थे , उसे राष्ट्रीय जनता दल ने गिड़गिड़ाना शब्द का प्रयोग कर दिया और झूठा प्रचार कर दिया.


अशोक चौधरी का तेजस्वी को जवाब


अब अशोक चौधरी ने भी वीडियो जारी किया है, जिसमें लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार को कह रहे हैं कि हमने फोन किया था और कह रहा थे कि देखो क्या हो रहा है. हमारे बंटवारे का इसमें लाभ ले लिया. यह नीतीश कुमार को वह कह रहे हैं. यह एक इंटरव्यू का वीडियो है.


अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस भाषण का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शिक्षकों को पूजा कर रहे हैं कि आपको जिसने नौकरी दिया है. उसके लिए आप खड़ा होकर ताली बजाईये, यानी वह यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए ताली बजाएं. 


लालू प्रसाद यादव का एक और वीडियो अशोक चौधरी ने जारी किया, जिसमें लाल यादव कर रहे हैं कि विपक्ष का नेता बनने में नीतीश कुमार ने हमारे लिए किस तरह हमें मदद किया. अशोक चौधरी ने कहा है कि जो सच है. सच है 


अशोक चौधरी का लालू राज पर हमला


अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को जो राज मिला था, वह लहूलुहान राज्य मिला. 118 नरसंहार का राज मिला था. उनके शासनकाल में सांप्रदायिकता घटना होती थी. अपहरण उन्हीं के शासनकाल में शुरू हुआ. इन लोगों को अपना राज देखना चाहिए. वह नीतीश कुमार पर सवाल नहीं उठा सकते. नीतीश कुमार की ईमानदारी और सादगी पर सारा देश अभिमान करता है. तेजस्वी यादव को उन्होंने नसीहत दी कि अगर आप इधर कीचड़ फेकेंगे तो आप खुद किचर में डूबे हुए हैं.


वहीं आरजेडी के वीडियो वायरल किए जाने पर नीरज कुमार ने भी आरजेडी पर  हमला किया है, उन्होंने कहा कि वीडियो दिखाएं तो उसका ऑडियो कहां है ऑडियो भी सुनाइए. ये लोग कितने अभिमानी हैं कि अपनी संस्कृति का अपमान करने से भी बाज नहीं आते हैं . उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने भरे मंच से कहा था विधानसभा में कहा था कि मुझे काम करने का मौका तो नीतीश कुमार ने दिया. नीतीश कुमार बोलने वाले नहीं करने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार क्या जमीन लिखवा रहे थे, क्रिमिनल मैनेज कर रहे थे, मैं तेजस्वी यादव का वीडियो जारी कर रहा हूं लेकिन उनका तो ऑडियो नहीं था मेरा ऑडियो के साथ है.


ये भी पढ़ेंः 'प्रशांत किशोर आपको बार-बार 9वीं फेल कहते हैं...', सवाल सुनकर जानिए क्या बोले तेजस्वी यादव