'पिताजी थक गए हैं इस बार बेटा भी थक जाएगा', अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर तंज
Ashok Chaudhary: बिहार के आरा में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को कुछ बोलने के लिए एमए और पीएचडी की डिग्री चाहिए होती है.
!['पिताजी थक गए हैं इस बार बेटा भी थक जाएगा', अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर तंज Bihar Minister Ashok Chaudhary taunt on Tejashwi Yadav in Arrah Election campaign for Agiaon Assembly By-Election ANN 'पिताजी थक गए हैं इस बार बेटा भी थक जाएगा', अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/1f95c0007f4476b362121b2f9cd773ae17166984201451008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agiaon Assembly By-Election: आरा लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़े नेताओं का जनसंपर्क अभियान और चुनावी सभा जारी है. शनिवार (25 मई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगिआंव विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर गड़हनी स्टेडियम में एनडीए प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने विकास के नाम पर वोट करने की लोगों से अपील की. वहीं सभा में मौजूद अशोक चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निसाना साधा.
तेजस्वी यादव पर अशोक चौधरी का तंज
वहीं बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आरा में बड़ा बयान दिया है. बातचीत के क्रम में अशोक चौधरी ने कहा कि राम लक्ष्मण की जोड़ी चुनाव लड़ रही है. कोई कितना भी सेंधमारी करेगा कुछ नहीं होने वाला है. पिताजी थक गए हैं. इस बार बेटा भी थक जाएगा. तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान पर अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि किसी को बोलने के लिए एमए और पीएचडी की डिग्री चाहिए, क्या कोई भी कुछ बोल सकता है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग 2024 हार गए हैं, 25 को बचाने के लिए यह लोग मेहनत कर रहे हैं. वहीं आरा के चुनावी सभा में अमित शाह के 310 सीट जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि हम पूरा बिहार घूम रहे हैं. देश में नहीं घूमे हैं पूरे बिहार में एनडीए के खाते में 40 की 40 सीट जा रही है, क्योंकि वह पूरे देश में घूम रहे हैं और बीजेपी में नंबर दो की हैसियत में हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि आरके सिंह ने आरा लोकसभा में विकास का बहुत काम किया है और काम के साथ प्रोग्रेसिव एग्रेसिव होने के साथ-साथ कंटेंट वाले हैं और विकास का उन्होंने बहुत काम किया है.
अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए किया प्रचार
वहीं भोजपुर जिले में हो रहे अगिआंव विधानसभा के उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलती कर दिए थे. इस कारण गलत लोग जीत गए, लेकिन इस बार यह नहीं होगा क्योंकि सभी लोग अमन चैन से जीना चाहते हैं. लोग कोई झगड़ा झंझट में नहीं बढ़ना चाहते हैं और सभी लोग इस बार एनडीए के पक्ष में गोलबंद हैं. बता दें कि भोजपुर के अगिआंव विधानसभा सीट पर 1 जून को चुनाव होना है.
ये भी पढ़ेंः Remal Cyclone: कैसा होगा बिहार में रेमल साइक्लोन का असर? जानें कब होगी आपके जिले में बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)