रोहतास: बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम शनिवार को रोहतास बीजेपी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास जिले में हो रहे अवैध बालू के खनन में संलिप्त विभागीय अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.


खनन क्षेत्र से 14 चक्का ट्रकों पर हो रहे बालू की अवैध ढुलाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनन क्षेत्र में हो रही धांधली में जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मीडिया द्वारा अवैध बालू खनन की खबर को बार-बार उठाया गया है. मैं भी उन्हें देखता हूं. अवैध बालू खनन से जुड़े मीडिया के सवालों का जवाब जल्द मिलेगा.


खनन मंत्री ने कहा कि मैं खबरों पर संज्ञान लेता हूं और उस पर कार्रवाई भी कर रहा हूं. वहीं, गलत चालान काटने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, संबंधित अधिकारियों से इस संबंध जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं अभी सभी क्षेत्र की जानकारी ले रहा हूं. विश्वास दिलाता हूं कि अवैध बालू खनन से जुड़े अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई होगी.


जनक राम ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद मैं कुछ दिनों तक रोहतास के खनन क्षेत्र के दौरे पर रहूंगा और स्वयं बालू घाटों पर जाकर जानकारी हासिल करूंगा. मैं खुद बालू घाट में बैठूंगा, फिर देखता हूं कि कौन अवैध खनन करता है और 14 चक्का ट्रकों पर बालू ढोता है.