Jayant Raj on Tejashwi Yadav: बिहार के मुख्य आयकर आयुक्त को 10 लाख रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. इस पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा जो भी इस तरीके की गतिविधि में शामिल रहेगा उस पर कार्रवाई होगी और वह बचेंगे नहीं. सरकार का निश्चय है जो भी गड़बड़ी करेंगे वह पकड़े जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी. जयंत ने तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया. 


जयंत राज ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज


वहीं, तेजस्वी यादव के जरिए सीएम नीतीश को लगातार थके हुए मुख्यमंत्री बताए जाने पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि जब तेजस्वी यादव हम लोग के साथ रहते हैं, तो उनको नीतीश कुमार बहुत अच्छे लगते हैं. विपक्ष में जाने के बाद तेजस्वी यादव को बेचैनी होने लगती है. तेजस्वी यादव उसके बारे में बोलते हैं कि थके हुए हैं जो व्यक्ति हर दिन किसी न किसी प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने निकलते हैं. तेजस्वी यादव को बोलने का अधिकार नहीं है. जब सत्र चल रहा था तो वह गायब थे. 


अपराध को लेकर क्या बोले जयंत राज?


बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष के उठाए गए सवाल पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में कोई भी अपराधी घटना कर बच नहीं सकता है. नीतीश कुमार क्राइम से समझौता नहीं करते हैं. सोशल मीडिया के कारण आज सभी को पता चल जाता है, लेकिन अपराध का सेंसेक्स जो है उसमें हम लोग काफी नीचे हैं. अपराध पर लगातार अंकुश लगाने के लिए काम हो रहे हैं और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जा रहा है. 


बता दें कि तेजस्वी यादव  इन दिनों फिर सीएम नीतीश को थका हुआ बता रहे हैं. वो लगातार पोस्ट और बयानों के जरिए सीएम पर निशाना साधते हैं, उनका कहना है कि अब सीएम के हाथ में कुछ नहीं है. सरकार में उनकी चलती नहीं है. वो थक चुके हैं उनसे सत्ता संभल नहीं रही है. इसलिए बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है. उनके आगे-पीछे रहने वाले लोग पैसे लेकर पोस्टिंग ट्रांस्फर करते हैं. तेजस्वी के इन्हीं आरोपों का जयंत राज ने जवाब दिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'सत्ता से जब लोग हटते हैं तो...', तेजस्वी यादव के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले आरोप पर श्रवण कुमार का पलटवार