(Source: Poll of Polls)
Bihar Politics: झारखंड चुनाव प्रचार में नहीं गए सीएम नीतीश? मंत्री ने खोल दिया राज
Jayant Raj: मंत्री जयंत राज ने कहा कि हमारे कई बड़े नेता और कई मंत्री वहां कैंप किए हुए हैं और जमकर चुनाव प्रचार हुआ है. एनडीए पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी.
Minister Jayant Raj On CM Nitish: पिछले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अभी से अपनी कमर कस ली है. धड़ाधड़ योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और नियुक्तियां इसके प्रमाण हैं, अब लगे हाथ यात्रा पर भी निकल रहे हैं, जो आगामी चुनाव में शायद मील का पत्थर साबित हो. इस बीच सवाल ये उठ रहा हैं कि बिहार में इतने सक्रिय रहने वाले सीएम नीतीश आखिर झारखंड चुनाव प्रचार में क्यों नहीं दिखे, क्या वहां की दो सीटें बीजेपी के सहारे पार लगेंगी?
जेडीयू झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ रही
दरअसल झारखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन नीतीश कुमार वहां चुनाव प्रचार में नहीं गए, जबकि वहां एनडीए के कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. जब इस पर सवाल किया गया तो मंत्री जयंत राज ने कहा कि सीएम का शिड्यूल बड़ा होता है. बिहार में उनके बहुत काम हैं, इसलिए वह नहीं गए हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन हमारे कई बड़े नेता और कई मंत्री वहां कैंप किए हुए हैं और जमकर चुनाव प्रचार हुआ है. दोनों जगह पर एनडीए पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी. साथ ही बिहार के सभी चारों सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री के 'महिला संवाद यात्रा' पर पंचायती राज मंत्री जयंत राज ने कहा कि यह एक कार्यक्रम के तहत होता है. नेता जनता से रू-ब-रू होते हैं. पहले भी मुख्यमंत्री यात्रा करते रहे हैं. महिलाओं के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए हैं. वह धरातल पर है या नहीं इसके लिए वह यात्रा पर निकलने वाले हैं. चुनाव कम सीट आना और ज्यादा सीट आना कोई मायने नहीं है. परिस्थितियों बदलती रहती हैं, इस बार हम लोग 220 से अधिक सीट जीतेंगे .
यात्रा पर निकालने वाले हैं सीएम नीतीश
आपको बता दें कि चुनाव से पहले सीएम नीतीश का यात्रा पर निकालना कोई नई बात नहीं है. 2005 से वह लगातार बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं और अब तक वह 14 यात्रा कर चुके हैं. यह महिला संवाद की उनकी 15 वीं यात्रा होगी. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार का दौरा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar CM Nitish Kumar: नियुक्ति पत्र बांटेने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार- 'नियोजित शिक्षक जहां हैं वो...'