Bihar Politics: 'हेमंत सोरेन ने तेजस्वी और लालू यादव को दिखाई...', झारखंड में RJD को कम सीटें दिए जाने पर मंगल पांडे का तंज
India Alliance: झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है और अब तमाम गठबंधन के बीच सीटों को लेकर उठापटक जारी है. एनडीए में सीटों का मामला तो तय हो गया, लेकिन इंडिया गठबंधन में सीटोंं की जंग अभी जारी है.
Mangal Pandey Attacked Tejashwi Yadav: झारखंड चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी तक पूरी तरह सहमति नहीं बनी है. 70 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस चुनाव लड़ने की बात कर रही है. 4 सीटों पर वाम दल और सात सीट आरजेडी को देने की बात की जा रही है ,लेकिन अभी तक तेजस्वी यादव मांन नहीं रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि वह अंतिम 9 सीट की डिमांड कर रहे हैं. यही वजह यही वजह है कि सामूहिक रूप से अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा नहीं की जा रही है.
मंत्री मंगल पांडे ने क्या कहा?
अब इस पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पहले भी कहा था कि जो महागठबंधन तथाकथित है, यह एक दिखावा है. इनके अंदर सही में ना एकता है, ना एकजुटता है ना नैतिकता है, ना विकास की बातें हैं. यह सब लोग किसी तरह गठबंधन करके केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं और अपनी अपनी ताकत को बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति झारखंड में बनी हुई है कि हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को उनकी औकात दिखा दिया है. कहीं भी हेमंत सोरेन अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ ताल मेल करके काम करते नहीं दिख रहे हैं. अभी तो सिर्फ आरजेडी रो रही है. बहुत जल्द देखिएगा कांग्रेस भी रोने वाली है. झारखंड में आरजेडी कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में आपस में तालमेल नहीं है, सिर्फ सत्ता में आने के लिए किसी भी प्रकार का समझौता कर लेना इनका मकसद होता है और झारखंड में उनके संबंध कैसे बिगड़ गया है या साफ तौर पर दिख रहा है.
सीटों को लेकर उठापटक जारी
झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है और अब तमाम गठबंधन के बीच सीटों को लेकर उठापटक जारी है. एनडीए में सीटों का मामला तो तय हो गया, लेकिन इंडिया गठबंधन में सीटोंं की जंग अभी जारी है. अब देखना ये है कि आरजेडी की दाल झारखंड में गल पाती है, या जेडीयू की तरह इन्हें भी कम सीटों पर ही संतुष्ट करना पड़ेगा. हालांकि आरजेडी ने यहां तक कह दिया है कि मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर आरजेडी झारखंड में अगल चुनाव लड़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः 'अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा', गिरिराज सिंह की यात्रा में BJP सांसद प्रदीप सिंह का साफ संदेश