Mangal Pandey On Murder Of BJP Leader: बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बीजेपी नेताओं की जा रही जान पर मंगल पांडे ने कहा कि मैं भी उनसे व्यक्तिगत तौर पर जुड़ा हुआ था. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता थे. मन को तकलीफ और पीड़ा देने वाली यह घटना है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है. अपराधी तुरंत पकड़े जाएंगे. 


सुबह-सुबह गोली मार कर हत्या


मंगल पांडेय ने कहा कि अपराधियों को कठोरतम सजा मिलेगी. बीजेपी नेता की हत्या पर विपक्ष के जरिए उठाए गए सवाल पर मंगल पांडे ने कहा कि अपराधी ने अपराध किया है जो अपराधी हैं, उनको कठोरतम सजा दिलाई जाएगी. बीजेपी के कार्यकर्ता थे और हम सब इस खबर से मर्माहत हैं. दरअसल पटना में सोमवार को बीजेपी नेता की पटनासिटी के मंगल तालाब के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई.


सुबह-सुबह हुई इस वारदात से राजधानी दहल गई. मृतक की पहचान भारतीय जनता पार्टी के नेता श्याम सुंदर न्यानारायण शर्मा के रूप में की गई. श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वो बीजेपी से पटनासिटी चौक के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भी थे. बताया जाता है कि हत्या लूटपाट के दौरान की गई है. 


मंगल पांडेय ने राहुल पर साधा निशाना 


वहीं लोकसभा के नेता विरोधी दल राहुल गांधी के विदेश में जाकर भारत में बेरोजगारी जैसे मामलों पर चर्चा करने को लेकर बीजेपी नेता ने बड़ा हमला किया है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी का इस देश के प्रति कभी भी प्रेम नहीं रहा है. जो देश से प्रेम करेगा वह विदेश में जाकर अपने देश के लिए एक भी शब्द ऐसा नहीं बोलेगा, जिसका नेगेटिव प्रचार विदेश की मीडिया में हो. राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, ऐसी टिप्पणी करते हैं. इससे विदेशी मीडिया में भारत की चर्चा होने लगती है. राहुल गांधी संसद में नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें भारत की छवि बढ़ाने का काम करना चाहिए था. भारत का अपमान करना राहुल गांधी का स्वभाव है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'दो बार तरस खाकर कल्याण कर दिया अब नहीं', यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला