पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) यूपी चुनाव की तैयारी में जोरशोर से लगे हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश में पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक की बाद यह तय हो गया कि अब उनकी पार्टी सिर्फ पूर्वांचल में 76 उम्मीदवार उतारेगी. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल प्रांत निषाद समाज का हृदय माना जाता है और निषाद समाज ही चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज आगामी विधानसभा चुनाव में जिधर एकजुट होगी, राज्य में उसकी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. पार्टी पूरे दमखम और ऊर्जा से चुनाव लड़ेगी और अपने मतों को एकजुट देकर राज्य का भाग्य तय करेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार, सबसे अधिक पटना में मिल रहे हैं नए केस
छह दिवसीय दौरे पर हैं मुकेश सहनी
इधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी छह दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. सोमवार को पूर्वांचल के अपने पदाधिकारियों के साथ विधानसभा सीटों और प्राप्त उम्मीदवार आवेदनों में से उम्मीदवार चयन पर मंथन किया. गोरखपुर, वाराणसी, बलिया और सुल्तानपुर जनपदों में पार्टी के पास ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
आज अवध और बुंदेलखंड प्रांत एवं 29 दिसंबर को पश्चिम प्रांत के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विधानसभा सीट और उम्मीदवार के चयन पर मंथन होगी. 30 दिसंबर को सभी चिह्नित विधानसभा के लिए विधानसभा प्रभारी को नई बाइक से पार्टी के प्रचार किट के साथ हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा होंगे, जो घर घर तक पार्टी के विचारधारा को पहुंचाएंगे. देव ज्योति ने कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज को आरक्षण दिलाना है. हम चुनाव में हार या जीत की भावना से ऊपर उठकर निषाद समाज को उसका हक और सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश, गरजेंगे बादल, जानें खास शहरों में आज कैसा होगा मौसम