Minister Neeraj Bablu: बिहार में इन दिनों डीके टैक्स पर बवाल छिड़ा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में डीके टैक्स लिया जा रहा है. अब इस पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव जब डिप्टी सीएम थे, तो उस समय कौन-कौन सा टैक्स लिया जाता था. यह उनको पता होगा. अब नए टैक्स के बारे में वही बताएंगे कि कौन सा टैक्स लिया जाता है.


'बेरोजगार हो गए हैं अफवाह फैला रहे हैं'


नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जब सरकार में रहते हैं तो उनको टैक्स नजर नहीं आता है और जब बेरोजगार हो जाते हैं तो उनको टैक्स नजर आने लगता है और तरह-तरह की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अफवाह फैलाना चाहते हैं. सरकार में जब थे तो उस समय अफवाह फैलाते तो ठीक लगता. अब जब बेरोजगार हो गए हैं. अफवाह फैला रहे हैं. वह ऐसा काम ना करें.


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जरिए एक्स पर किए गए पोस्ट कि एक तरफ नीतीश पथ है, जहां भ्रष्टाचार, पुल गिरना, पलायन है तो दूसरी तरफ तेजस्वी पथ है, जहां नियुक्ति, माई बहिन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली है. इसके जवाब में नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार के लोगों ने तय करके रखा है कि अब कभी भी बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे. जब-जब यह लोग आते हैं बिहार में जंगलराज लाते हैं. बिहार के लोगों को विकास चाहिए एलईडी बल्ब चाहिए ,मरकरी चाहिए, ट्यूब लाइट चाहिए  ना की लालटेन चाहिए. बिहार में संपूर्ण विकास होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान बिहार पर है और एनडीए की सरकार बिहार में स्थिर है और आगे भी बने रहेगी.


अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले नीरज बबलू 


वहीं अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए नीरज कुमार बबलू ने कहा कि देश का सबसे झूठा कोई पॉलिटिशियन है तो वह अरविंद केजरीवाल है. अरविंद केजरीवाल को जब वोट की आवश्यकता होती है तब बिहार-यूपी वाले का पैर पकड़ते हैं और कहते हैं कि आप ही के दम पर हमारी सरकार है और जब काम खत्म हो जाता है तो धक्का मार कर बाहर करते हैं. जैसे कोरोना के समय में उन्होंने बाहर कर दिया था. कोरोना काल बिहार और पूर्वांचल के लोगों को याद है. इस बार उनको समझ आएगा कि बिहारी क्या है और धक्का मार कर दिल्ली से बाहर कर देगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'कल बिहार बंद है', पप्पू यादव का ऐलान, जानें किन पार्टियों ने किया समर्थन