Bablu On Rahul Gandhi: सुपौल के छातापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. नीरज बबलू ने राहुल गांधी के जाति जनगणना पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि जाति जनगणना कब हुई और किसकी सरकार में हुई. उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, और हमने भी इसका समर्थन किया, लेकिन राहुल गांधी बिना समझे कुछ भी बयान देते रहते हैं.


देश की जनता को भ्रमित कर रहे- नीरज बबलू 


मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि उन्हें ना तो देश की सही जानकारी है, न बिहार की, न ही अन्य प्रदेशों की. राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "राहुल गांधी कभी बालू से सोना बनाने की बात करते हैं, तो कभी जलेबी की फैक्ट्री लगवाने की. उन्हें पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहे हैं. इस तरह के बयान देकर वह देश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं."


नीरज बबलू ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "बिहार में कांग्रेस परजीवी बन गई है. वह किसी न किसी के भरोसे चलती है. यहां कांग्रेस का जनाधार शून्य है, उन्हें यह भी नहीं पता कि देश और बिहार में क्या हो रहा है."


मंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग देश को लूटने वाले हैं और विदेश में अपनी संपत्ति जमा कर रहे हैं, लेकिन अब देश की जनता सजग हो गई है और कांग्रेस को पूरे देश से खत्म करने के लिए जुट गई है. नीरज बबलू ने कहा कि जनता सब देख रही है और सही समय पर इसका जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति अब नहीं चलने वाली है. 


ये भी पढ़ेंः 'RJD में एक जगह नतमस्तक होने से नहीं होगा', JDU का पशुपति पारस पर तंज, लालू यादव पर कह दी बड़ी बात