Bihar News: '2025 के चुनाव के पहले मिलेगा राजपूतों को सम्मान', केंद्र में जगह नहीं मिली तो नीरज बबलू का समझिए ये प्लान?
Minister Neeraj Bablu: बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने कहा है कि राजपूतों को पद नहीं सम्मान चाहिए. बीजेपी में सभी जातियों को सम्मान मिलता है और राजपूतों को भी सम्मान जरूर मिलेगा.
Neeraj Bablu On Rajput Not Became Minister: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और केंद्र की सरकार में बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं. जाति के आधार पर स्वर्ण जाति में दो भूमिहार एक ब्राह्मण जबकि दो अतिपिछड़ा और एक पिछड़ा और दो दलित को मंत्री बनाया गया, लेकिन राजपूत जाति को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. इस पर बिहार सरकार के बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने गुरुवार (13 जून) को अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि राजपूतों को पद नहीं सम्मान चाहिए.
'राजपूत लोगों को हताश होने की जरूरत नहीं'
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि यह बात सही है कि राजपूत को मंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन बीजेपी में सभी जातियों को सम्मान मिलता है और राजपूतों का सम्मान बीजेपी में ही मिलता है. 2025 के चुनाव के पहले राजपूत को सम्मान मिलेगा लेकिन खाली हुए राज्यसभा सदस्य में क्या राजपूत को भेजा जाएगा. इस पर उन्होंने कहा किया यह तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगी. निश्चित रूप से राजपूत को अच्छा सामान मिलेगा. राजपूत के लोगों को हताश होने की जरूरत नहीं है.
हालांकि बीजेपी के मंत्री नीरज बब्लू ने भले ही ये कह कर टाल दिया कि राजपूत लोगों को हताश होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि राजपूत का एक तबका कहीं ना कहीं नाराज है. पिछले दिनों ही बिहार न्याय मंच के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से किसी राजपूत सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने की तीखी आलोचना भी की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि बिहार में राजपूत समाज के साथ ऐसा बर्ताव और छलावा क्यों?
राज्यसभा सांसद बनाए जा सकते हैं राजपूत
बता दें कि लोकसभा नवादा लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर चुनाव जीत गए जो राज्यसभा सांसद थे और 2020 में राज्यसभा सांसद बने थे अभी उनका कार्यकाल 2 साल बचा हुआ है, ऐसे में उप चुनाव होने हैं. राजपूत समाज से किसी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया गया है ऐसे में चर्चा है कि निश्चित तौर पर राजपूत जाति से राज्यसभा का के लिए भेजा जा सकता है. बीजेपी इसकी भरपाई जरूर करेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, जानें- किन नामों की हो रही चर्चा?