'बटेंगे तो कटेंगे नारे के ही..', नीरज बबलू ने विपक्ष की हार को बताया नकारात्मक राजनीति का नतीजा
Neeraj Bablu: नीरज बबलू ने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों में जनता के भरोसे का परिणाम है. हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं.
Neeraj Bablu On Victory Of NDA: बिहार उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में आए हैं और गठबंधन का विस्तार हुआ है. जीत के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Bablu) ने रविवार (24 नवंबर) को कहा कि यह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले का ट्रेलर है. बिहार और महाराष्ट्र में एनडीए की बंपर जीत के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू के आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जीत का जश्न मनाया गया.
मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
मंत्री नीरज कुमार बबलू और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों में जनता के भरोसे का परिणाम है. इस जीत के लिए हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं.
यह जीत जनता की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी देश और तमाम राज्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं, उसका उदाहरण महाराष्ट्र की यह जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनकी नीतियों को जनता ने मान्यता दी है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जीत के साथ साथ सबसे बड़ी जीत बिहार विधानसभा उपचुनाव की है, जहां एनडीए ने चारों सीट जीती है.
विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का विरोधियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बिहार में सभी चार सीटें जीतना एनडीए की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सरकार बनाएगी. नीरज कुमार बबलू सिंह ने आगे कहा कि पूरे देश के लिए नारा है बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे. इसका नतीजा है कि बिहार के चारों सीट हम जीते हैं. आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चारों सीटों पर एनडीए का जीत का ये केवल ट्रेलर है, आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. एनडीए की सरकार बनना तय है.
'2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें'
बता दें कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी यही कहा था, उन्होंने भी कहा है कि यह 2025 विधानसभा चुनाव के पहले का ट्रेलर है. बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेंगी. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली करारी हार पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'उ थेथर हो गईल...' , जोश से लबरेज दिलीप जायसवाल ने किसे लपेटा?