Mangal Pandey Reply To Tejaswi Yadav: बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है और राजनीति पूरी तरह सरगर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने बयानबाजी कर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए से नाराजगी की चर्चा, जो जोरों पर चल रही है. हालांकि इस चर्चा की किसी ने पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी सीएमओ नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि पूरी सरकार बीजेपी चल रही है.
Nitin Naveen On Mangal Pandey: तेजस्वी यादव के बयान कि जेडीयू के दो नेता बीजेपी के साथ मिलकर अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं. अब इसको लेकर बीजेपी ने हमला किया है और कहा है कि राबड़ी देवी के शासन को याद करें कि कौन सरकार चलाता था. 2025 में दहाई भी पार नहीं करेंगे. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी के शब्द क्या है. ये तो वहीं जानें, लेकिन तेजस्वी यादव के माता राबड़ी देवी के समय में जिस तरह रिमोट से सरकार चलती थी इसी तरह वह सोचते हैं. उनको नहीं मालूम है कि लोकतंत्र क्या होता है. जिस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है वह क्या हम लोगों को लोकतंत्र की परिभाषा समझाएंगे?
तेजस्वी यादव पर नितिन नवीन का बड़ा हमला
नितिन नवीन ने कहा कि जिसके परिवार में भी लोकतंत्र नहीं हो वह हमको क्या लोकतंत्र समझाएगा. ना परिवार में लोकतंत्र है, ना पार्टी में लोकतंत्र है, वह तो राजशाही शासन के साथ सोते हैं. जैसा उनको अपनी करनी है. वैसा वह दूसरों के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि 2025 में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और बिहार में एनडीए परचम लहराएगी. डबल इंजन की सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं. बीजेपी और सभी गठबंधन मिलकर हमलोग सरकार बनाएंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए सब क्लियर होगा. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने भी साधा निशाना
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने कहा कि सब कुछ बहुत बढ़िया से हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चल रहा है. हम लोग अपने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है, जनता का विश्वास बढ़ रहा है. उपचुनाव में भी जनता ने चारों सीट एनडीए के झोली में डाल दिया तो इन सारे काम से तेजस्वी यादव के पेट में दर्द हो रहा है. उस दर्द की दवा तो उन्हें ही खोजनी पड़ेगी, उनके दर्द की दवा नहीं है. मंगल पांडे ने कहा कि आगे जो 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होगा तो उसके बाद उनका दर्द और ज्यादा बढ़ने वाला है, क्योंकि दहाई में भी आरजेडी पहुंचने वाला नहीं है तो इस तरह की अनरगल बयानबाजी करते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः विवादों से घिरे रहने वाले राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के अच्छे रहेंगे सीएम से संबंध? JDU ने दिया जवाब