Bihar News: राशि के लिए पटना नगर निगम को सरकार पर नहीं होना पड़ेगा निर्भर, मंत्री नितिन नवीन ने बताया प्लान
Patna News: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जल्द ही बाजार समिति इलाके में बने पार्कों का जीर्णोद्धार होगा, साथ ही बाजार समिति प्रांगण में हाई लेवल बोरिंग का निर्माण भी जल्द किया जाएगा.
Minister Nitin Naveen News: पटना में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने 17 सितंबर को कंकड़बाग टेंपो स्टैंड स्थित सिर्कल ऑफिस परिसर में 'संपूर्ण स्वच्छता' अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मंत्री ने सभी के साथ मिलकर नगर निगम के वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया.
मंत्री ने जनता की भी जिम्मेदारी बताई
इस दौरान मंत्री ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सिर्फ निगम या सरकार की जवाबदेही नहीं है, बल्कि जनता की भी जिम्मेदारी है. बिना जन भागीदारी के कोई भी अभियान सफल नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम घर-घर से कचड़ा उठा सकती है, लेकिन सूखे और गिले कचड़े को अलग-अलग करने का कार्य जन भागीदारी से ही हो सकता है. पटना को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसके बाद नितिन नवीन पटना के बाजार समिति पंहुचे, जहां स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिंह और वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं, मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मैं आज आप लोगों के बीच कुछ मांगने आया हूं, मैं आप सभी से 'सेलफी विथ डस्टबिन' अभियान में शामिल होने की अपील कर रहा हूं. 19 सितंबर को सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया पर डस्टबिन के साथ फोटो पोस्ट करें. उन्होंने बाजार समिति की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग जब तक कचड़े को अलग-अलग नहीं करेंगे तब तक वो कचड़ा ही रहेगा. सेग्रीगेशन के बाद ही वो कचड़ा सोने के समान बनेगा. इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए.
उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आज से ही घर में सूखे और गिले कचड़े के लिए दो डस्टबिन रखें. हमलोगों जैसे ही इसे अपनी आदत में डालेंगे वैसे ही शहर खुद स्वच्छ होने लगेगा. वहीं, इस दौरान मंत्री ने कहा कि अगर हमलोग सेग्रीगेशन को लेकर जागरूक हो जाएं तो नगर निगम को राज्य सरकार से पैसे की जरूरत पड़ेगी ही नहीं, निगम के पास खुद ही पर्याप्त पैसा होगा. निगम कचड़े के प्लांट से ही इतनी राशि जुटा लेगी, जिससे शहर का विकास तेजी से होने लगेगा.
लगाया जाएगा कूड़ा निष्पादन प्रोसेसिंग प्लांट
उन्होंने कहा कि मकूड़े के निष्पादन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. इसके अलावा इलाके के लोगों को आने जाने में सुविधा हो इसलिए सड़क को सैदपुर नाले से जोड़ा जाएगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जल्द ही बाजार समिति इलाके में बने पार्कों का जीर्णोद्धार होगा, साथ ही उसका सौंदर्यीकरण भी होगा. कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में हाई लेवल बोरिंग का निर्माण भी जल्द किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड नंबर 47 के पंचवटी नगर स्थित चेक पोस्ट मार्ग, रामकृष्ण कॉलोनी स्थित मार्ग और महावीर कॉलोनी स्थित मार्ग में सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि संबोधन के बाद मंत्री ने बाजार समिति में खुद जाकर कचड़ा उठाया और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया. वहीं, इसके बाद उन्होंने नगर निगम की 'सफाई एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में तेल के टैंकर से निकलने लगी शराब, पुष्पा मूवी स्टाइल में तस्करी देख पुलिस भी हैरान