Ram Navami 2024: पटना के डाक बंगला चौक पर होगा रामनवमी का भव्य आयोजन, निकाली जाएंगी कई शोभा यात्राएं
Ram Navami In Patna: राजधानी पटना के डाक बंगला चौक पर हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी का आयोजन होगा. इस बात की जानकारी मंत्री नितिन नवीन ने दी है.
Ram Navami Organized In Patna: राजधानी पटना के डाक बंगला चौक पर श्री रामनवमी का भव्य आयोजन होगा. इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारा हर बार यह प्रयास होता है कि श्री रामनवमी पटना महोत्सव का रूप ले. श्री रामनवमी अभिनंदन समिति इस दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बार भी करीब 50 की संख्या में शोभा यात्राएं अलग-अलग दिशाओं से श्रीराम चौक (डाक बंगला) चौराहा पहुंचेगी. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
भगवामय और राममय नजर आ रहा पटना
नितिन नवीन ने कहा कि "श्री राम लाल के अयोध्या में विराजमान होने के बाद यह पहली श्री रामनवमी है. इससे लोगों में उत्साह है. पटना में वातावरण राममय है. लाखों की संख्या में छोटे ध्वज, हजारों की संख्या में बड़े ध्वज पूरे पटना में लहराएं जाएंगे और पूरा पटना भगवामय और राममय नजर आ रहा है."
निकलेगीं विशेष प्रकार की अलग-अलग झांकियां
उन्होंने ये भी बताया कि रामनवमी समिति हर साल विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रदर्शित करता है. जो यात्राएं होंगी उनमें विशेष प्रकार की अलग-अलग झांकियां दिखाई देगीं. अलग-अलग प्रकार के बैंड बाजे और यंत्रों को भी देखने को मिलेगा. वहीं विशेष प्रकार के श्री राम लला, जो अयोध्या में विराजमान हैं उनकी आकृति पर भी आधारित चित्र और प्रतिमा दिखाई देगी. इस आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कई मंत्री, पटना के अन्य वरिष्ठ और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे.
वहीं, इस मौके पर महाप्रसाद का विवरण भी किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पटना में यह महोत्सव पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाए. अभी 22 जनवरी को जब श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उस दिन भी यहां दीपोत्सव हुआ. पूरे देश की निगाहें पटना में थीं. श्री रामनवमी के अवसर पर भी पूरे देश की निगाहें पटना के तरफ होंगी.
ये भी पढ़ेंः UPSC CSE Result 2023: बिहार के युवाओं ने मारी यूपीएससी में बाजी, शिवम, तालिब, अपूर्व समेत कई युवा कामयाब