Bihar News: नवादा सदर अस्पताल में मंत्री प्रेम कुमार के छूटे पसीने, गर्मी और गंदगी देखकर अधिकारियों पर भड़के
नवादा सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार गर्मी से परेशान हो गए. इमरजेंसी वार्ड में घुसते ही उनके पसीने छूटने लगे. जो बुनियादी आवश्यकता है वह पूरी की जाएगी.
Minister Prem Kumar Surprise Inspection: बिहार के नवादा के सदर अस्पताल में इन दिनों कुव्यवस्था का आलम है, जहां मरीज के लिए पंखे और बिजली तक की व्यवस्था नहीं है. डॉक्टर के चेंबर के पास ही गंदगी रहती है और मरीज के बेड पर गंदी चादर बिछी मिलती है. इस बीच सोमवार (08 जुलाई) को सहकारिता पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार सदर अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. जैसे ही मंत्री अस्पताल पहुंचे गंदगी देखकर भड़क गए और डॉक्टर्स से गंदगी और गर्मी को लेकर व्यवस्था पर सवाल शुरू कर दिया. इमरजेंसी में मंत्री को भी भीषण गर्मी में पसीना छूटने लगा. वो बर्दाश्त नहीं कर पाए और इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल गए.
सरकारी व्यवस्था को पूरा करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के बाद बाहर आए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अस्पताल की कमियों को देखने के लिए पहुंचे थे. यहां पर गंदगी का कई जगह अंबार लगा है, कई पंखे बंद हैं. चादर जो बेड पर है वह साफ नहीं है. शौचालय की सफाई भी सही समय पर नहीं हो रही है और भी कई समस्या पर जिला पदाधिकारी महोदय को हमने कहा है कि इसकी समीक्षा की जाए और जो सरकारी व्यवस्था वह पूरी की जाए. यह सब व्यवस्था जो खराब है यह किसकी जिम्मेदारी है इस पर भी उन्होंने सवाल उठाया है.
जब मंत्री से सवाल किया गया कि ना ही इमरजेंसी वार्ड में एयर कंडीशन है और ना ही सर्जिकल वार्ड में एयर कंडीशन है तो यह एयर कंडीशन जो सरकार की ओर से आता है यह कहां जाता है तो इस सवाल पर मंत्री ने सीधा डीपीएम से सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर अब तक वार्डों में एयर कंडीशन क्यों नहीं लगा है. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य समिति की बैठक बुलाकर व्यवस्था पूरी की जाए. व्यवस्था पूरी होना चाहिए नहीं रहने के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है. जब उनसे सवाल किया गया कि 300 बेड के अस्पताल है मात्र 70 बेड ही लगाया गया है तो यह कमियां किसकी है तो मंत्री ने इस सवाल पर बचते हुए कहा कि इसकी हमलोग समीक्षा कर रहे हैं, जो बुनियादी आवश्यकता है वह पूरी की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान पसीने से लतपथ हो गए मंत्री
वहीं सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पसीने से लतपथ हो गए थे, अपने पसीना को पोछने की भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन एबीपी न्यूज़ के कैमरे को देखकर वह अपने पसीने को भी नहीं पोछ पाए और फिर सीधा गाड़ी में बैठकर बॉक्स निकाल कर टिशू पेपर से पसीना हटाने की कोशिश की. इसी बीच एबीपी न्यूज के कैमरा पर नजर पड़ते ही मंत्री ने फिर से बॉक्स को बंद किया और ड्राइवर गाड़ी को तेज करते हुए वहां से निकल गए. इस मौके पर नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसडीओ अखिलेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अमित कुमार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: तेजस्वी यादव जारी कर रहे हैं क्राइम बुलेटिन... उधर BJP विधायक नितिन नवीन ने लपेट दिया