Bihar News: 'हम राज्य के राजा और डीएम एसपी देश के', नौकरशाही पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश के मंत्री
Ratnesh Sada: जहानाबाद में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने एक कार्यक्रम में बेतुके बयान दिए हैं. उनके बयान से मंच पर मौजूद डीएम और एसपी भी असहज हो गए.
Ratnesh Sada statements On DM SP: बिहार सरकार मंत्री अपनी मंत्री पद की गरिमा को भूलकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी को गुणगान में लग गए हैं. सूबे के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा शुक्रवार (27 सितंबर) को जहानाबाद में मंच पर डीएम एसपी के सामने इतने भाव विभोर हो गए कि डीएम एसपी को मंत्री से ऊपर की चीज बता दिया. मंत्री ने अपने आप को बिहार का राजा और आईएएस और आईपीएस को देश का राजा बताया. उनके भाषण से वहां मौजूद डीएम अलंकृता पांडे और एसपी अरविंद प्रताप सिंह भी असहज दिख रहे थे, लेकिन वे करे भी तो क्या करें.
मंच से क्या बोल गए मंत्री रत्नेश सादा?
दरअसल बिहार के जहानाबाद के काको प्रखंड के हाजीपुर गांव में मध्य निषेध विभाग ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. इसी बीच मंच से मंत्री रत्नेश सदा ने आईपीएस का गुणगान करते-करते इतना तक कह दिया कि "हम मंत्री हैं. हमको लोग सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद और बिहार में जानता है. लेकिन आईपीएस को तो पूरा देश जानता है, पूरा देश उनकी पूजा करता है. हम बिहार के राजा हैं और आईएएस और आईपीएस पूरे देश के".
वहीं मद्य निषेध विभाग का सरकारी कार्यक्रम जेडीयू का कार्यक्रम बन गया है. इस कार्यक्रम में जेडीयू के बैनर और उस पर तीर के निशान लगाए गए थे, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. इस दौरान मंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी है. कोई तीर का निशान लगा दिया होगा. ऐसे में अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. वहीं मंत्री ने कहा कि नशा परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है, इसीलिए नशाबंदी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
शराबबंदी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल मद्य निषेध विभाग के जरिए शराबबंदी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीने से परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगों को अवगत कराया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, संगीत इत्यादि के माध्यम से आम लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के मंच पर डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह और उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के अलावा जेडीयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में जेडीयू के नेतागण उपस्थित थे.