Bihar News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने पलटवार किया है. सीएम आतिशी ने कहा था कि बीजेपी फर्जीवाड़े से चुनाव जीतती है. इस पर सोमवार को गया में मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष सुमन ने कहा बीजेपी फर्जीवाड़े से तो क्या केजरीवाल जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतते हैं? एक जमाने में कांग्रेस भी फर्जीवाड़े से ही चुनाव जीतती होगी. ये सब बेकार की बातें हैं. संविधान में इसका कोई स्थान नहीं है.
आगे कहा कि निष्पक्ष संस्था पर अंगुली उठाई जा रही है. वही संस्था दिल्ली में और बिहार का चुनाव कराती है. दिल्ली में चुनाव जीत गए तो सही है और पंजाब में हार गए तो गलत है. यह दोगली नीति है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जीरो प्रतिशत करप्शन टॉलरेंस का वादा किया था और खुद भ्रष्ट्राचार में लिप्त हो गए. थोड़ी सी शर्म बची है तो राजनीतिक जीवन में तब तक नहीं रहना चाहिए जब तक करप्शन का चार्ज खत्म न हो जाए. दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने वाली है.
'फर्जीवाड़ा करना रहता तो सभी जगह सरकार बना लेते'
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि हर प्रदेश में तो बीजेपी की सरकार नहीं है. अगर फर्जीवाड़ा करना रहता तो सभी जगह सरकार बना लेते. हरियाणा और पंजाब हार रहे हैं तो फर्जीवाड़ा कह रहे हैं और दिल्ली जीत रहे तो फर्जीवाड़ा नहीं है. दिल्ली में लग रहा है कि वे (केजरीवाल) चुनाव हार रहे हैं इसलिए शोर मचा रहे हैं. चोर मचाए शोर. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभी से ही हल्ला कर रहे हैं ताकि बाद में कह सकें कि फर्जीवाड़ा हो रहा है.
'मरने से पहले भूत बनने की बात कह रहे हैं'
तेजस्वी यादव के 'माई बहिन मान' योजना के ऐलान पर कहा कि सरकार में आएंगे तो यह करेंगे न. 20-25 साल के बाद सरकार में आएंगे इसके लिए शुभकामना है. सपना देखने का सबको अधिकार है. वे तो मरने से पहले भूत बनने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी डीके टैक्स की बात बोलकर बरगलाने का काम कर रहे हैं. उनके पिता का 15 साल शासन था. उस पर वे खुद विवेचना और रिसर्च कर लें. उस समय कौन-कौन से टैक्स और किन लोगों का बोलबाला था. ये बात जान जाएंगे तो ये बात करना भूल जाएंगे. मंत्री ने कहा उनके पिता तो जेल यात्रा भी कर चुके हैं. जो खुद लिप्त हैं वो दूसरों पर अंगुली उठा रहे हैं. इस बार भी 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव फिर कहीं घूमने चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, खिड़की से मारी गोली, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद