(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री का बयान- एक दिन लाल किले पर झंडा फहराएंगे नीतीश कुमार
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कहा कि एक दिन नालंदा का लाल, लाल किले पर तिरंगा फहराएगा.
Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कहा कि वे एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि नालंदा का लाल एक दिन लाल किले पर झंडा जरूर फहराएगा. दिलचस्प है कि नीतीश कुमार से जब भी प्रधानमंत्री पद के चेहरे होने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने इसे नकार दिया है लेकिन जेडीयू के नेता उनको लेकर अपनी राय जाहिर कर ही देते हैं. इससे पहले जेडीयू के सीनियर नेता उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार की दावेदारी को लेकर बयान दे ही चुके हैं.
दरअसल, जब से नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी हुई है, सिसायी गलियारे में ये चर्चा गाहे बगाहे हो ही जाती है कि क्या नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष का चेहरा होंगे. हालांकि नीतीश कुमार इन सवालों को न कहकर टालते रहे हैं. हालांकि, 2024 में विपक्ष की भूमिका क्या हो और उसे कैसे मैदान में उतरना चाहिए इस बात का वो जिक्र जरूर करते हैं. बिहार विधानसभा में विश्वासमत के दौरान अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने विपक्ष को संदेश दिया और एकजुटता का आह्वान किया था. नीतीश कुमार ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि अगर सब मिलकर लड़े तो इनको (बीजेपी) को कोई नहीं पूछेगा. सीएम ने आरोप लगाया कि ये सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं.
2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में नीतीश कुमार की भूमिका कैसी रहेगी ये भविष्य के गर्भ में है. 2024 के बाद 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी हमलावर हो चुकी है और नीतीश कुमार को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गई है.