गया: बिहार के गया में शनिवार को अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की तो बिहार सरकार के मंत्री की पोकलेन मशीन पकड़ाई. पुलिस ने दलेलचक नदी घाट से पोकलेन, जेसीबी मशीन जब्त की. फिर मंत्री की पैरवी से जब्त वाहनों को छोड़ भी दिया गया. रविवार को पुलिस ने यह दलील दी कि जब्त मशीन सिंचाई विभाग के द्वारा पईन की उडाही की जा रही थी जिसे जांच के बाद छोड़ दिया गया है.
एसएसपी बोले पईन की एनओसी देने के बाद छोड़ा
गया एसएसपी आशीष भारती ने रविवार की देर रात प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पुलिस बल के द्वारा एक पोकलेन चालक को पकड़ा गया था. उसने पूछताछ में अपने मालिक का नाम विश्वनाथ यादव बताया था जो सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का बेटा है. चालक के अनुसार विश्वनाथ यादव को चंदौती थाना बुलाकर पूछताछ की गई जिसमें विश्वनाथ ने बताया कि इनका नगिनिया पईन उडाही का कार्य चल रहा है. सत्यापन के लिए लघु जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के द्वारा कार्य का एनओसी दिया गया. इसके बाद चालक और विश्वनाथ यादव को पीआर बॉन्ड पर मुक्त किया गया है. वहीं सभी जब्त वाहनों को मुक्त किया गया है.
क्या है पूरा मामला
शनिवार को बेलागंज थाना क्षेत्र के दलेलचक में विधि व्यवस्था एएसपी भरत सोनी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी की गई थी. इस दौरान नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन करते हुए मशीनों को जब्त किया गया था. वहां बालू का अवैध घाट बना दिया गया था जिसके बाद बेलागंज के दबंग आरजेडी के सहकारिता मंत्री और विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव की पैरवी के बाद मामले को पईन की उड़ाही बताकर छोड़ दिया गया. इसके लिए पहली बार सिंचाई विभाग ने एनओसी भी दी है.
ग्रामीण बोले पईन का कार्य कब का हुआ पूरा
वहीं दलेलचक घाट पर जेडीयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी की रमइया कंस्ट्रक्शन के द्वारा बालू का ठेका अपरोक्ष रूप से है. इस मामले में रमइया कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा खनन विभाग के संबंधित अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की गई है. गांव के ग्रामीण अपना नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि पुलिस और सिंचाई विभाग ने जिस पईन की उड़ाही की बात कही है वह कब का पूरा हो चुका है. प्रतिदिन कई हाइवा से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में मंत्री और विधायक के डर से भला यहां कौन बोलेगा.
यह भी पढ़ें- Siwan News: फोन बना काल! सीवान में मोबाइल पर बात करते करते धड़ाम से कुएं में गिरा किशोर, मौत से मचा कोहराम