Tej Pratap Yadav: 'खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो', तिलमिलाए तेज प्रताप यादव! निशाने पर सुधाकर सिंह तो नहीं?
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. हालांकि ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. ट्वीट के बाद एक बार फिर तेज प्रताप सुर्खियों में आ गए हैं.
पटना: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने फिर एक ऐसा बयान दिया है कि वो सुर्खियों में आ गए हैं. सोमवार को तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया जिसके जरिए कहा है कि वह सबूत के साथ पोल खोलने वाले हैं. हालांकि ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. इसके पहले भी वो इस तरह की बात कह चुके हैं. सवाल है कि कहीं निशाने पर सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) तो नहीं हैं?
तेज प्रताप यादव ने लिखा- "माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो, वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का, ना परिवार ना समाज, मुंह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी, सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी!"
माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो,वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का,ना परिवार ना समाज,मुँह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी,सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी ! pic.twitter.com/Pka75ChShX
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 2, 2023
तेज प्रताप की चेतावनी के क्या हैं मायने?
मंत्री तेज प्रताप यादव के इस बयान की वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. अब कयास लगाया जाने लगा है कि तेज प्रताप यादव की इस चेतावनी के क्या मायने हैं? सियासी गलियारे में अलग-अलग एंगल से सोचा जा रहा है. उनके पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस राजनीतिक प्रतिद्वंदी को तेज प्रताप ने यह चेतावनी दी है.
अपने बयानों से चर्चा में हैं सुधाकर सिंह
बता दें कि आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कई बयान दिया है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है. सुधाकर सिंह की चर्चा इसलिए क्योंकि पार्टी भी उनके बयान को भाव नहीं दे रही है. सोमवार को शक्ति सिंह यादव ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता को पता है! और आप तो जानते ही है कि सरकार और महागठबंधन पर बोलने का अधिकार लालू प्रसाद ने सिर्फ तेजस्वी को दिया है. निजी राय से पार्टी का कोई लेना देना नहीं.
यह भी पढ़ें- Election Commission Icon: चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बनाया बिहार का 'स्टेट आइकॉन', मिली ये जिम्मेदारी