Vijay Sinha Review Meeting: बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मंगलवार को बैठक के बाद विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि आज विभाग के जरिए जिले के तमाम खनन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. राजस्व की समीक्षा को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी, विभाग के अधिकारियों से अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई पर जानकारी ली गई है. 


राजस्व में 120% अधिक लक्ष्य की प्राप्ति


विजय सिन्हा ने कहा कि हमने अपने लक्ष्य से 120% अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो भी पदाधिकारी बेहतर कार्य करेंगे उनको विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि 986 बलुघाट में 463 पीला बालूघाट की नीलामी की गई है. 314 उजाले बालू घाट में 13% ही घाट नीलाम हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि विभाग की तरफ से कड़ाई के बाद अब ओवरलोडिंग की शिकायत बहुत कम आ रही है और अवैध खनन पर भी लगाम लगा है, लेकिन अवैध लोडिंग से संबंधित ट्रैक्टर की शिकायत अभी भी आ रही है.


मंत्री ने कहा कि इसके बारे में जिला से संबंधित खनन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. राज्य के बाहर सीमावर्ती जिलों से अवैध खनन करने वालों, बिना कागजात के पत्थर और कोयले का व्यापार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ट्रांजिट चालान का उपयोग करें और राज्य सरकार के अंदर सूचीबद्ध हों.


जिलाधिकारी एवं एसपी को दिया गया निर्देश 


उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला के जिलाधिकारी एवं एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके जिले में अवैध बालू का खनन न हो. जहां भी अवैध खनन हो रहे हैं उसकी निगरानी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा एवं हेलीकॉप्टर से की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे योद्धा को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अवैध बालू खनन या ओवरलोड ट्रक को पकड़वाने में सरकार की मदद की है. 


ये भी पढ़ेंः 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल के विरोध पर गरजे चिराग पासवान, कहा- विपक्ष बताए किस तरह संविधान विरोधी है?