Zama Khan Attack On Lalu yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी बिहार में प्रगति यात्रा पर हैं, तो विपक्ष की बयानबाजी का दौर भी शुरू है. सत्ता पक्ष एवं विपक्ष एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने तो उनकी यात्रा को विदाई यात्रा भी कहा है. तो वहीं अब नीतीश कुमार के जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा है कि एमवाय समीकरण बनाकर भावनाओं से खेल रहे हैं. जमा खान (Zama Khan) ने कहा कि उन लोगों ने कौन सा काम किया बताएं?
'उनके माता-पिता ने क्या किया?'
मंत्री जमा खान ने कहा कि वे लोग एमवाय समीकरण बनाकर नौटंकी ड्रामा करके जनता को भावनाओं में बहाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चार सीटों पर हमलोग उपचुनाव लड़े और जीते. किसकी जनता ने विदाई की है ये छुपा नहीं है. हम वैसे लोगों का जवाब नहीं देना चाहते हैं, जिसका बिहार के विकास में कोई मतलब नहीं रहा है. उनके माता-पिता के कार्यकाल में बिहार में क्या हुआ करता था, सब लोग जानते हैं.
बिहार में विकास की जो लकीरें हैं उस पर नीतीश कुमार का नाम लिखा हुआ है. रोड, लाइट, शिक्षा की व्यवस्था, स्वास्थ्य की व्यवस्था नीतीश कुमार की देन है. वहीं कांग्रेस के जरिए बिहार के सभी जिलों में संविधान मार्च करने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि हमलोग जिस नेता के नेतृत्व में काम करते हैं, वे हमेशा काम की बात करते हैं. हम लोग को यह नहीं देखना है कि कौन क्या कर रहा है. 2025 के चुनाव में जनता जवाब देगी. पूरे देश में हमारे नेता काम के नाम पर जाने जाते हैं. विपक्ष सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी बातें करता रहता है. नीतीश कुमार के चेहरे पर ही हम लोग बिहार में चुनाव जीते है और आगे भी जीतेंगे. बिहार में भाईचारा बना रहे वह काम हम लोग करते हैं.
एनडीए से नाराजगी पर क्या कहा?
नीतीश कुमार की एनडीए से नाराजगी पर मंत्री ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है. हमारे नेता किसी चीज की फिक्र नहीं करते हैं. सिर्फ विकास की फिक्र करते हैं. नीतीश कुमार के चेहरे पर 2025 का चुनाव होगा. एनडीए के सभी लोगों को नीतीश कुमार की चेहरे पर भरोसा है. 2025 में फिर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं बीपीएससी अभ्यर्थी के जरिए आंदोलन पर कहा कि हमारी सरकार हल्ला नहीं करती है. जांच हो रही है, एक दो लोग पकड़े भी गए हैं. तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के जरिए अभ्यर्थी का समर्थन करने पर मंत्री ने कहा कि उन लोगों से कोई मतलब नहीं है. हम लोग का काम है, जहां अधूरा काम है. उसको पूरा करना. उन लोगों ने कौन सा काम किया बताएं?
ये भी पढ़ेंः 'चाचा सीएम, भतीजा नेता प्रतिपक्ष...', RJD की बैठक के बाद अभय कुशवाहा का बड़ा बयान- कौन कहता है साथ नहीं