Minister Zama Khan On Opposition: केंद्र में मोदी सरकार गठन के बाद विपक्ष के के जरिए उठाये जा रहे सवाल पर बुधवार (12 जून) को बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने को तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही सवाल उठाना, लेकिन उसकी आलोचना में नहीं करूंगा. हमारे नेता नीतीश कुमार ने समर्थन में सरकार पांच साल चलेगी.
मुसलमान के मंत्री नहीं बनाए जाने पर क्या बोले
विपक्ष ने कहा था कि बैसाखी के सहारे यह सरकार चलेगी. इस पर जमा खान ने कहा कि आपसी सौहार्द पर यह सरकार बनी है. नीतीश कुमार इसमें शामिल है. केंद्र में एक भी मुसलमान के मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे देखा जाएगा. अभी कई विभाग नहीं बटें हैं अभी और भी लोग जुड़ेंगे. मंत्रालय का विस्तार होगा तो उस समय इस पर भी ध्यान दिया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में जमा खान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार हमेशा लगे रहते हैं, जो भी काम बिहार के विकास के लिए करना है, वो सब होगा. नीतीश कुमार बिहार के विशेष पैकेज के लिए शुरू से लगे हुए हैं, अभी भी इसकी पूरी मांग की गई है. वहीं, राहुल गांधी का यह कहना कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो दो लाख से ज्यादा वोटों से जीततीं. इस पर उन्होंने कहा कि यह तो समय बताता अब बोलने से कोई फायदा नहीं है.
केंद्र में सरकार गठन के बाद विपक्ष के सवाल
दरअसल केंद्र में सरकार गठन के बाद विपक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि ये सरकार पांच साल नहीं चलेगी. सरकार गठन में भी बिहार को कोई बड़ा विभाग नहीं मिला. अल्पसंख्यक में मुसलमानों की अंदेखी की गई, मंत्रीमंडल में एक भी मुस्लिम को शामिल नहीं किया गया. इन तमाम सवालों को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: भारत नेपाल सीमा पर SSB की बड़ी कार्रवाई, दो नाबालिग लड़की के साथ तीन मानव तस्कर गिरफ्तार