Bihar Politics: 'इतिहास गवाह है कि उनके मां-बाप ने क्या किया', तेजस्वी यादव पर बरसे जमा खान, राहुल गांधी पर कसा तंज
Zama Khan On Tejashwi Yadav: जमा खान ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जितना सवाल वो सरकार से करते हैं, उतना अपने माता-पिता से किया होता तो अच्छा होता.
Minister Zama Khan: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने एक बार फिर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के संविधान को खतरे में डालने वाले राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक सरकार चलाई है, लेकिन जितना प्यार नीतीश कुमार को मिला है, उतना किसी को नहीं मिला. नीतीश कुमार 2025 में भी एकतरफा वोट मिलेगा.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के बिहार में पुल गिरने और भ्रष्टाचार पर लगाए गए आरोप पर मंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि उनके परिवार ने कोई काम नहीं किया है और उनके माता पिता ने बिहार को कैसे चलाया है. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बख्तियारपुर-ताजपुर पर स्लैब गिरने पर बोले कि अभी काम चल रहा है. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव का सफाया हो चुका है. वो घबराए हुए हैं, बिहार को लूटना चाहते थे. जनता समझ चुकी है. 2025 में जनता उन्हें जवाब देगी. जितना सवाल वो सरकार से करते हैं, उतना अपने माता पिता से किया होता तो अच्छा होता.
वहीं राहुल गांधी के बयान कि बीजेपी जम्मू कश्मीर के लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार छीनना चाहती है, इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि मैं इन पर कुछ कहना नहीं चाहता हूं, जनता जिसको चाहती है उनको चुनाव जिताती है. तिरुपति मामले पर मंत्री ने कहा कि जांच चल रही है. तमाम बिंदुओं पर जांच होगी. जांच में जो भी होगा वो सामने आएगा.
बिहार के विकास पर क्या बोले?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के सवाल पर जमा खान ने कहा, यह अच्छी बात है. मुख्यमंत्री पुनौरा धाम को अगर विकसित करना चाहते हैं तो इसमें हर्ज क्या है? बिहार में हो रहे अपराध पर समीक्षात्मक क्राइम बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के नहीं आने और गया में पथ के निरीक्षण में पथ निर्माण मंत्री के नहीं रहने पर भी जमा खान से सवाल पूछे गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार का विकास एनडीए के शासनकाल में मिल कर हो रहा है और आगे भी होगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अब उत्तर बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, दरभंगा एम्स निर्माण के लिए केंद्र को मिल गई कुल 87.44 एकड़ जमीन