Bihar News: साल 2024 के अंतिम दिन मंगलवार (31 दिसंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी किया गया. कैबिनेट सचिवालय ने प्रॉपर्टी डिटेल्स को जारी किया है. 31 दिसंबर 2024 तक के लिए जारी इस ब्यौरे में चल-अचल संपत्ति से लेकर ऋण तक की चर्चा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बात की जाए तो वे काफी पीछे हैं. नीतीश कुमार के पास 21,052 रुपये कैश हैं. पटना सचिवालय स्थित एसबीआई ब्रांच में 31,448 रुपये हैं. बोरिंग रोड स्थित पीएनबी की शाखा में 26,500 रुपये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक इकोस्पोर्ट कार है, वैल्यू 11,32,753 रुपये है. दिल्ली में एक फ्लैट है जिसका वर्तमान मूल्य एक करोड़ 48 लाख है. रिपोर्ट को देखने से यह पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामले में अपने कई मंत्रियों से पीछे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास नकद सबसे ज्यादा है. उनके पास कैश में छह लाख 70 हजार है. उनकी पत्नी के पास पांच लाख 70 हजार कैश है.
विजय कुमार सिन्हा के पास नकद राशि नहीं
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति देखें तो पटना के कदमकुआं स्थित केनरा बैंक में 2 लाख 51 हजार 439 रुपये जमा हैं. लखीसराय के केनरा बैंक में 87 हजार 984 रुपये जमा हैं. पत्नी के पास 13 लाख 95 हजार के गहने हैं. उनके पास राइफल भी है. विजय कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी के पास नकद राशि नहीं है.
जनक राम के पास राइफल और पिस्टल दोनों
मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास नकद 3 लाख 69 हजार है. मंत्री जमा खान के पास नकद एक लाख है. कार के लिए उन्होंने 10 लाख का लोन ले रखा है. मंत्री जनक राम की कुल संपत्ति 1.62 करोड़ की है. मंत्री से अमीर उनकी पत्नी हैं. जिनकी कुल संपत्ति 1.75 करोड़ है. मंत्री जनक राम के पास तीन हजार व पत्नी कुमारी प्रियंका के पास आठ हजार रुपया कैश है. जनक राम के पास राइफल और पिस्टल दोनों है.
विजय कुमार चौधरी के पास मारुति ऑल्टो
मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास नकद 40 हजार रुपये हैं. उनके बैंक खाते में पांच लाख 59 हजार, 12.33 लाख रुपये के शेयर, एक मारुति ऑल्टो कार है जिसकी कीमत 60 हजार है, वे ही मालिक हैं. मंत्री नीरज कुमार बबलू के पास कैश एक लाख 45 हजार 583 है. मंत्री मदन सहनी के पास कैश एक लाख 640 रुपये हैं. कुल संपत्ति 2.79 करोड़ की है. 24 लाख रुपये की एमजी हेक्टर गाड़ी है.
सुमित सिंह के पास बैंक में करोड़ जमा और एफडी
मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास 2,76,560 और पत्नी के पास 3,45,680 रुपये कैश हैं. 16.80 करोड़ रुपये बैंक में जमा और एफडी के रूप में है. उनके पास 370 ग्राम सोना, एक पिस्टल और एक राइफल भी है. मंत्री संतोष सुमन के पास 49 हजार 500 और पत्नी के पास 40 हजार नकद है. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो है. संतोष सुमन के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर भी है.
मंत्री महेश्वर हजारी से अमीर उनकी पत्नी हैं. महेश्वर हजारी की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ है, जबकि उनकी पत्नी की 5.09 करोड़ है. मंत्री के बैंक खाते में 51 लाख रुपये हैं. मंत्री सुनील कुमार की कुल संपत्ति 3.66 करोड़ है. नकद 51 हजार रुपये हैं. मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं है. मंत्री मंगल पांडेय के पास 39 हजार रुपये व पत्नी के पास 48 हजार रुपया नकद है. मंत्री के पास राइफल व दिल्ली में फ्लैट है. मंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के पास 8 लाख 35 हजार रुपये नकद हैं. उनके पास राइफल और पिस्टल भी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के RLJP नेता की सीतामढ़ी में हत्या, इलाके में सनसनी