Bihar News: नाबालिग लड़की को बहलाकर बिहार से गया महाराष्ट्र, फिर धर्म परिवर्तन के बाद करा दिया निकाह
Bihar Crime News: भोजपुर जिले के बरहरा निवासी नाबालिग 17 मार्च 2023 को दोस्तों के साथ मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी, जिसके बाद पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
Bihar News: महाराष्ट्र के मुंब्रा में बिहार की बच्चियों के साथ चल रहे एक हैरानकुन मामले का खुलासा हुआ है. आरोप है कि बिहार से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर मुंब्रा (Mumbra) ले जाया गया. इसके बाद इस बच्ची का धर्म परिवर्तन कर निकाह करा दिया गया. बिहार की एक नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद जब पुलिस (Police) ने मामले में जांच की, तो इस कांड का खुलासा हुआ. इसके बाद ठाणे पुलिस (Thane Police) की मदद से बिहार पुलिस ने इस कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया.
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
बिहार के भोजपुर जिले के बरहरा निवासी नाबालिग 17 मार्च 2023 को दोस्तों के साथ मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. इससे परेशान बच्ची के पिता ने बरहरा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो बिहार पुलिस को नाबालिग के मुंब्रा में होने की खबर लगी. इसके बाद बिहार पुलिस ने ठाणे पुलिस से मामले में मदद मांगी. ठाणे पुलिस का सहयोग मिलने के बाद बिहार पुलिस और एसटीएफ ठाणे पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी गोलंदाज तक पहुंची. उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति अहमद भी इस कृत्य में शामिल है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी नाज गोलंदाज और उसके पति मोहम्मद अहमद खान उर्फ अहमद को गिरफ्तार कर लिया. अहमद अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के मुंब्रा के शिब्ली नगर में रहता था.
सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के एक ग्रुप पर सक्रिय थी. इस दौरान बच्ची लगातार मुख्य आरोपी गोलंदाज के संपर्क में थी. उसी ने नाबालिग को मुंब्रा बुलाया था. आरोप है कि यहां पहुंचने के बाद बच्ची का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया दिया गया. पुलिस को शक है कि मोहम्मद अहमद खान उर्फ अहमद चिंडी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है. लिहाजा, हर एंगल से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की कार्यकर्ता है.
बच्ची को पुलिस ने किया माता-पिता के हवाले
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी हिमांशु ने बताया कि पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता को आरोपी दंपती के चंगुल से आजाद कराकर उसे बिहार में उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी राहत, पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए अपने जिले में रेट