बिहार: शौच के लिए गई नाबालिग से गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
16 वर्षीय पीड़िता शौच के लिए सुबह घर के बाहर निकली थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी. कई घंटों की बाद खोजबीन के बाद घर के पास के ही अरहर के खेत में पीड़िता का शव बरामद किया गया.
गया: बिहार के गया जिले से नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के बेलागंज की है. मिली जानकारी अनुसार बेलागंज प्रखण्ड के मेन क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय पीड़िता शौच के लिए सुबह घर के बाहर निकली थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी.
कई घंटों की बाद खोजबीन के बाद घर के पास के ही अरहर के खेत में पीड़िता का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ गैंग रेप के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इधर, घटना की सूचना पर मेन थाना पुलिस और विधि व्यवस्था डीएसपी एसके प्रभात मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
ग्रामीणों और परिजनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी एसके प्रभात ने फिलहाल दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कहा जाना उचित होगा कि दुष्कर्म की घटना हुई है या नहीं. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, घटनास्थल के आस पास कई जगह खून के निशान देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें -
किसानों की हत्या पर RJD ने कहा- 'निकम्मी सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था में लग जाती है घुन' सरकारी आदेश के बावजूद पैक्सों का रवैया सुस्त, धान खरीद में देरी किसानों के लिए बन रही आफत