Zama Khan On CM Nitish Kumar: देश में इन दिनों वक्फ बोर्ड को लेकर राजनीति जोरों पर है. बिहार में भी इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष की इस मसले पर अलग-अलग राय है. इस बीच बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मंगलवार (13 अगस्त) को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से ही चाहे वह किसी धर्म के लोग हों, सब के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहे हैं. अल्पसंख्यक के लिए खास कर बहुत सारे काम किए हैं. 


'वक्फ बोर्ड पर लोग राजनीति करना चाहते हैं'


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि बिहार में जितनी भी वक्फ बोर्ड की जमीन है, कई जगहों पर उनके लिए विद्यालय कॉलेज अस्पताल तमाम जगहों पर बनवाए और उनके विकास के कार्य अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं. बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन बहुत ज्यादा है, इसीलिए कुछ लोग इसमें राजनीति देख रहे हैं और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.


उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड जरिए पंजीकृत संपत्तियों के विकास के लिए विवाह भवन, बहुउद्देशीय भवन जैसी अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 21 नए मदरसे भी स्थापित करने का फैसला लिया है. 


तेजस्वी यादव पर कया बोले जमा खान?


वहीं तेजस्वी यादव के सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट को लेकर कहा कि 25 से पहले तेजस्वी यादव अपने पिताजी के कार्यकाल को क्यों भूल जाते हैं, जिस तरीके से अपराधियों का तांडव बिहार में होता था और वही नहीं अपराधिक घटनाएं मंत्री के बंगलो से चला करती थीं, इसलिए इस समय की घटना पर हमें ना बताएं. जिस तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी को भी अपराध करने पर नहीं छोड़ते हैं बिहार में सुशासन का राज्य है और कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं सकता. 


ये भी पढ़ेंः Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होंगे ये निर्माण कार्य