शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सांकेतिक हड़ताल भी समाप्त हो गया. इसकी पुष्टि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अरूण कुमार सिन्हा ने की है. बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी पिछले दो दिनों से सांकेतिक हड़ताल पर थे, जिसके चलते मरीजों की बेहतर चिकित्सा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा था. हालांकि, अब स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट आई है.


कार्यालय में सीएस के साथ की थी बदसलूकी


मिली जानकारी अनुसार शिवहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-आठ के रहने वाले व्यक्ति ने दो दिनों पूर्व सीएस के साथ उनके कार्यालय में अभद्र व्यवहार किया था. घटना से आहत सीएस द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी. लेकिन पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के प्रति उदासीन थी. पुलिस का यह रूख देख डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक सांकेतिक हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी.


एसपी ने कॉल कर दी जानकरी


इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. खुद एसपी डॉ. संजय भारती ने सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह को मोबाइल पर जानकारी दी कि आरोपित पकड़ में आ गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस जानकारी के साथ ही एसपी ने सीएस से हड़ताल समाप्त कराने की बात कही.


इस बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अरुण कुमार सिन्हा ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सांकेतिक हड़ताल पर रहे कर्मियों की मौजूदगी में बताया कि सिविल दर्जन की सूचना पर हड़ताल समाप्त किया जा रहा है. सांकेतिक हड़ताल पर रहने वालों में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सिन्हा के आलावा डॉ.आर के सिंह, डॉ. हेमंत श्रेय सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, जीएनएम, डाटा ऑपरेटर ,एंबुलेंस कर्मी, लैब टेक्नीशियन आदि शामिल थे.


यह भी पढ़ें -


बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान


BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी