सिवान: बिहार में सिवान में शनिवार की देर रात जीरादेई विधानसभा से जदयू प्रत्याशी के पति के ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया, जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है. जदयू प्रत्याशी कमला सिंह कुशवाहा के पति संजय ने असाव थाने में एक आवेदन दिया है.


आवेदन में उन्होंने बताया है कि 7 नवम्बर की रात 9 बजे वह अपने क्षेत्र महम्मदपुर बाजार से लौट रहे थे, तभी बिकउर बजार के समीप हथियार से लैश चार लोगों ने उनकी स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जैसे-तैसे वो आगे बढ़ गए. लेकिन दूसरी गाड़ी ने उन्हें जबरन रोक दिया, हालांकि, गाड़ी में बैठे 2 सुरक्षाकर्मियों को देखकर वे भागने लगे.


वहीं, दोनों सुरक्षाकर्मियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि 3 अन्य अपाची और पल्सर बाइक से भागने में सफल रहे. आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार पकड़ा गया हमलावर जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर गांव का रहने वाला है, राजेंद्र यादव का 37 वर्षीय बेटा शुभम यादव है. वहीं, तीनों अन्य अपराधी भी उसी के गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि जदयू प्रत्याशी के पति संजय सिंह कुशवाहा चर्चित चिलमरवा कांड के सरकारी गवाह भी हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई


मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंड