आरा: बिहार के आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोमल टोला गांव में रविवार की मध्यरात्री हथियारबंद बदमाशों ने घर में सो रहे दंपती पर घर के खिड़की से फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस घटना में पत्नी को गोली लग गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी महिला कोमल टोला गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह की 23 वर्षीया पत्नी आशा देवी है. जख्मी महिला को गोली सर के पिछले हिस्से में लगी है. जख्मी महिला के पति हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें 10 लाख फिरौती की मांग की गई थी. पैसा नहीं देने पर घर में घुसकर पूरे परिवार वालों को मारने की धमकी भी दी गई थी.
इसी क्रम में रविवार की मध्यरात्री जब दोनों पति पत्नी अपने घर में सो रहे थे. इस दरमियान हथियारबंद बदमाशों ने खिड़की से फायरिंग कर दी, जिसमें हरेंद्र सिंह की पत्नी को गोली लग गई और वह जख्मी हो गई. घटना के बाद जब हरेंद्र कुमार सिंह और उनके परिवार वालों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तभी बदमाशों में एक का मोबाइल वहां गिर गया, जिसे जख्मी के पति ने उठाकर अपने पास रखा है.
वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो जख्मी के पति हरेंद्र कुमार सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह झोपड़ी नुमा घर में रहता है, जिसके कारण 10 लाख फिरौती मांगने की बात गलत मानी जा रही है. इसके साथ ही जो मोबाइल जख्मी महिला के पति को मिला है, उसने वह मोबाइल अपने पास ही रखा है और घटना के घंटों बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा?
बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?