बिहार: बदमाशों ने शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मृतक टुन्नू शुक्रवार की शाम चार बजे से गायब था. उसकी बेटी रिंकी कुमारी ने चांद थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन शुक्रवार देर रात तक टुन्नू की तलाश करते रहे, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस थाने लौट आई.
कैमूर: बिहार के भभुआ के चांद थाना क्षेत्र बहेरियां गांव के 45 वर्षीय टुन्नू बिंद की बदमाशों ने शुक्रवार देर रात हत्या कर दी. बदमाशों ने शख्स के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया. फिलहाल इस मामले में चांद थाने की पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. हालांकि, मृतक के खिलाफ भी हत्या के तीन मामले दर्ज हैं.
मिली जानकारी अनुसार मृतक टुन्नू शुक्रवार की शाम चार बजे से गायब था. उसकी बेटी रिंकी कुमारी ने चांद थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन शुक्रवार देर रात तक टुन्नू की तलाश करते रहे, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस थाने लौट आई.
इधर, शनिवार की सुबह में टुन्नू के परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी लाश खेत में पड़ी है. खेत में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर लिए बजे दिया.
मृतक के परिजनों के आरोप लगाने पर पुलिस ने बहेरिया के भोरिक बिंद की पत्नी बारमति देवी और बीरेंद्र बिंद को अपनी हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बता दें किमृतक का पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद में टुन्नू की हत्या किए जाने की परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर छिड़ा विवाद, यहां जानें- क्या है पूरा मामला?
बिहार: सांसद राकेश सिन्हा ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का किया समर्थन, कही ये बात