Bihar: समस्तीपुर में बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, घायल पर गांजा तस्करी का आरोप, इलाज के बाद हिरासत में लेगी पुलिस
Samastipur Crime News: घटना बुधवार को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधैपुर गांव के पास की है. युवक के पैर में गोली लगी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधैपुर गांव में पोखरा के पास दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक से जा रहे गांजा तस्कर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की है. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्कॉर्पियो सवार लोगों ने मारी गोली
जख्मी की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव निवासी विषुणुदेव महतो के बेटे मुकेश कुमार महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुकेश अपनी बाइक से दलसिंहसराय की ओर आ रहा था. इसी दौरान उसके पीछे से आ रही स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गया. हालांकि गोली उसके दाहिने पैर में लगी है. घटना के बाद वहां जुटे स्थानीय लोगों ने जख्मी को उठाते हुए आनन-फानन में उधर से गुजर रहे मैट्रिक परीक्षार्थी को ले जा रही चार पहिया वाहन पर रखते हुए दलसिंहसराय भेज दिया.
इधर, गोली लगने की सूचना मिलने के बाद दलसिंहसराय पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गए जहां निजी क्लीनिक में वह भर्ती है. मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. अस्पताल में मौजूद भाई राजेश कुमार ने बताया कि उसका भाई पेंट का सामान खरीदने दलसिंहसराय जा रहा था. उसे फोन पर सूचना मिली की किसी ने गोली मार दी है.
इलाज के बाद पुलिस हिरासत में जाएगा मुकेश
अस्पताल के चिकित्सक आरके मिश्रा ने बताया कि मरीज स्थिर है ऑपरेशन सफल रहा है. उसे एक गोली पैर में लगी थी जो हड्डी को तोड़ते हुए बाहर निकल गई है. एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों ने पैर में गोली मारी है. मुकेश के ऊपर गांजा तस्करी मामले में दलसिंहसराय मामला दर्ज है जो आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित है. इस मामले में वह फरार चल रहा था. कांड के अनुसंधानकर्ता को समस्तीपुर भेजा गया है. इलाज के बाद उससे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Daughter Wedding: शादी में होंगे 100 से अधिक डिश, मिथिला भोजन की भी व्यवस्था, गजब है मेन्यू