नालंदा: बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध पर पति और पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की मदद से जख्मी उमेश यादव के ऑटो चालक बेटे धनंजय कुमार और उसकी पत्नी बबिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दंपती को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. डॉक्टरों की मानें तो महिला की हालत नाजुक है.


इधर, घटना की सूचना पाकर नूरसराय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी का फर्द बयान लिया. इधर, जख्मी के पिता ने बताया कि उनका बेटा ऑटो चालक है. कल देर शाम वह घर लौट रहा था, तभी पड़ोस के ही कारु कुमार और मनीष कुमार बहू से छेड़खानी करने लगे, जब बेटे ने इसका विरोध किया तो बदमाश फायरिंग करने लगे. अपने छत से बदमाशों ने उनके बेटे-बहु को गोली मार दी. थानाध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि आपसी विवाद में घटना हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें - 



बिहार: पति के रोजाना दो लीटर दूध पीने और रेस्टॉरेंट नहीं ले जाने से परेशान पत्नी पहुंची थाने, कही यह बात


Bihar Election: पोलिंग ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, सिंचाई विभाग में थे कार्यरत