जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार को बदमाशों ने मुफ्त में पानी की बोतल न देने पर दुकानदार के साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट की. वहीं, उन्होंने दुकान में भी तोड़फोड़ की. इस संबंध में दुकानदार रवि कुमार ने पास के ही नया टोला मोहल्ला निवासी रवि कुमार उर्फ रामदेव और अमर कुमार समेत पांच लड़कों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. घटना अरवल मोड़ स्थित मिठाई दुकान की है.


पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद


पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि रोज की तरह गुरुवार को भी वो अपनी दुकान पर बैठा था. इसी क्रम में करीब साढ़े नौ बजे रात में रवि कुमार उर्फ रामदेव और अमर कुमार उसकी दुकान पर आए. उनलोगों ने पानी की बोतल मांगी. उसने अपने काउंटर से पानी की दो बोतल निकालकर उन्हें दे दी. वहीं, जब उसने पानी की बोतलों के पैसे मांगे तो दोनों लड़के गाली-गलौज करने लगे और बिना पैसा दिए ही वहां से चले गए.


दुकानदार की मानें तो थोड़ी देर बाद दोनों अपने चार-पांच दोस्तों के साथ दुकान पर आ धमके और दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. जब वह और वहां मौजूद उसके बड़े भाई राजू ने पूछा कि तोड़फोड़ क्यों कर रहे हो, तो वे लोग उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. वहीं, मारपीट कर सभी फरार हो गए.


गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी


फिलहाल पीड़ित दुकानदार के बयान के आधार पर नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बाबत प्रभारी नगर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार से मिले शिकायत के आलोक में 5 लड़को के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - 


Lalu Yadav Health Updates: लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, रिम्स पहुंचे कई सीनियर डॉक्टर
बिहार: कोरोना काल में चुनाव के दौरान बेस्ट मैनेजमेंट के लिए सरकार ने की पुरस्कारों की घोषणा