(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamui Crime: जमुई में दो दिनों से लापता युवक का मिला शव, क्यों उतारा मौत के घाट?
Jamui Crime: जमुई में एक 18 वर्षीय युवक का शव बल्लोपुर बहियार में बने गड्ढे से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम बुलाई गई है.
Youth Dead Body Found: जमुई पुलिस ने बुधवार (05 मई) को खैरा प्रखंड अंतर्गत नवडीहा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य का शव बल्लोपुर बहियार में बने गड्ढे से बरामद किया है. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
फोन आने के बाद घर से निकला युवक
एसडीपीओ सतीश सुमन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खैरा थाना अंतर्गत गांव नौडीहा में 3 जून 2024 देर संध्या 8:30 के बीच 20 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य पिता संजय कुमार साह को किसी व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया और उस फोन के बाद युवक अपने घर से चला गया. उसके परिजन ने काफी खोजबीन की और सत्यदेव आर्य के नहीं मिलने के बाद उसके परिजनों ने खैरा थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद जांच शुरू की गई.
परिजनों ने आशंका जताई थी कि इकलौते बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जमुई कप्तान शौर्य सुमन द्वारा विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया. जिला सूचना इकाई के साथ मिलकर अनुसंधान के प्रथम बिंदु था, जो गुमशुदा व्यक्ति थे उसके सीडीआर का विश्लेषण किया. सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर कई संदिग्ध मोबाइल नंबर को चिन्हित किया गया. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन
एसडीपीओ ने पूछताछ के आधार पर घटना का उद्भेदन किया. साथ ही साथ हम लोगों ने तीन अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया. पूरे मामले के उद्भेदन के बारे में बताते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि व्यक्ति सत्यदेव आर्य को उसके दोस्तों के द्वारा किसी लड़की से मिलने की बात कह कर उसको फोन करके बुलाया गया था. दोस्तों का ऐसा प्लान था कि जब लड़का आ जाएगा तो इनके पिता से फिरौती के रूप में रकम लेंगे. जैसे ही सत्यदेव आर्य वहां पहुंचा और बातें बिगड़ी. जिससे कि लड़का इन सारी बातों का प्रतिरोध करने लगा.
इन सब प्रतिरोध के बीच इन लोगों ने मिलकर उसी रात को उस लड़के को जान से मार दिया. जान से मारने के बाद नौडीहा गांव बहियार के इलाके में 6 फीट का गड्ढे मैं दफन कर दिया गया. पुलिस के अनुसंधान और गिरफ्तार लोग से पूछताछ के बाद लाश को दफन किए जाने के स्थान को चिन्हित कर आज हम लोगों ने अंचलाधिकारी खैरा की उपस्थिति में समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करते हुए दफन लाश को जमीन से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बुलाई गई एफएसएल की टीम
एसडीपीओ ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई गई है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना के कारणों का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. उधर युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में महेश साह के पुत्र प्रियांशु कुमार, जागेश्वर साह के पुत्र शिबू कुमार, आसो साह के पुत्र प्रवेश और उपेंद्र यादव के पुत्र गौतम यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह की हार की वजह बड़ी है! क्या सचमुच लग गई आचार्य की आह?