बिहार: मिथिलेश कुमार सिंह ने CM नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, DGP को पत्र लिखकर की जांच की मांग
मिथिलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी की सुंदरता से प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें विधायक और मेवालाल चौधरी को कुलपति बनवाया था.
पटना: लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बिहार डीजीपी एस के सिंहल को पत्र लिखकर शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की पत्नी की कथित हत्या की जांच करने को कहा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी की हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है. पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास द्वारा लिखे पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए.
मिथिलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी की सुंदरता से प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें विधायक और मेवालाल चौधरी को कुलपति बनवाया था. उन्होंने आगे लिखा है कि नीतीश कुमार के संरक्षण में ही मेवालाल चौधरी ने करोड़ों का घोटाला किया था.
गौरतलब है कि तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी शिक्षा मंत्री बनने के बाद से ही पुराने विवाद में घिरते दिख रहे हैं. सबौर कृषि विश्वविद्यालय में सहायक अध्यापक सह जूनियर वैज्ञानिक की भर्ती के दौरान जमकर धांधली हुई थी. इस मामले में तत्कालीन कुलपति और मौजूदा शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर धांधली का आरोप लगा था. इस मामले में सबौर थाना में मेवालाल चौधरी पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, हालांकि अभी फिलहाल वह हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं.
बता दें कि शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की पत्नी स्वर्गीय नीता चौधरी 2010 से 2015 तक तारापुर से विधायक रही थीं. 2019 में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से वह झुलस गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
बिहार: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र के मेले पर लगा ग्रहण, कोरोना का दंश झेलेगा सोनपुर मेला बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने लक्ष्मण के लिए अपने करीब रहने की चुनी राह,विधान परिषद में दिया ये बड़ा पद