(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar MLC Chunav 2022 Date: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों का एलान, चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, सात को आएगा रिजल्ट
चुनाव के बाबत नौ मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. नामांकन फीस कितनी होगी 17 मार्च को इसका एलान किया जाएगा. वहीं, 23 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे
Bihar Legislative Council Election: बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नौ मार्च को चुनाव के बाबत नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि 17 मार्च को नामांकन फीस कितनी होगी इस बात का एलान किया जाएगा. वहीं, 21 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. जबकि चार अप्रैल को वोटिंग होगी और फिर सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
आवश्यक सूचना
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) March 2, 2022
बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 24 सीटों पर द्विवार्षिक निर्वाचनों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया है,आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू https://t.co/BIuZmjRLEx@ECISVEEP @SpokespersonECI@ddnewsBihar pic.twitter.com/J4XInTfXJ5
12 सीटों पर बीजेपी उतारेगी उम्मीदवार
बता दें कि चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार एनडीए में बीजेपी को 12, जेडीयू को 11 और आरएलजेपी को एक सीट मिला है. बीजेपी को जो 12 सीटें मिलीं हैं, उनमें रोहतास,औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किसनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं. जबकि जेडीयू को जो 11 सीटें मिलीं हैं, उनमें पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी शामिल है. जबकि आरएलजेपी को एक सीट वैशाली मिसा है.
यह भी पढ़ें -
Holi 2022 Special Trains: होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, दिल्ली, यूपी, बिहार और मुंबई से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट