138 Voters Have Same Father: बिहार वैसे तो अपने अनोखे कारनामों के लिए अक्सर जाना जाता है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वो बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एलएलसी उपचुनाव में जारी मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाता के 'पिता' का नाम मुन्ना कुमार लिखा हुआ है. औराई प्रखंड कार्यालय से जारी किए गए इस मतदाता सूची में कई मतदाताओं के पिता का नाम एक होने से मतदाताओं में भी मायूसी है. इसे लेकर के ये मतदाता परेशान हैं.
138 मतदाता के लिए बना परेशानी का सबब
पूरा मामला जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र बूथ नंबर 54 का है. मतदाता सूची का अब अंतिम प्रकाशन हो जाने के कारण अब उसमें सुधार होना बेहद मुश्किल है. जारी लिस्ट में कई लोगों के नाम के आगे उनके पिता का नाम में मुन्ना कुमार किया गया है. इसके साथ ही इस गलती को कम्प्यूटर एरर बताया जा रहा है. वहीं अधिकारी के अनुसार पूरक सूची में पिता के नाम का पहला अक्षर एम वाले मतदाता का यूनिकोड फांट में टाइप होने के कारण मुन्ना कुमार ले लिया है, जिसके बाद इस मामले में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने बताया कि किसी भी मतदाता को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा.
प्रमंडल आयुक्त का क्या है कहना?
पूरे मामले में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने कहा कि औराई प्रखंड क्षेत्र के एक बूथ पर कुछ मतदाताओं के नाम के आगे टेक्निकल एरर की वजह से कई के पिता के नाम एक जैसा हो गया है. उसको चुनाव बाद से समीक्षा करके भूल को सुधार कराया जाएगा. एआरओ को इस दिशा में निर्देश दिए गए हैं. आज 5 दिसम्बर को होने वाले चुनाव से किसी को वंचित नहीं किया जायेगा. वैलिड डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करके सभी मतदाता को वोटिंग करने का अधिकार है. कोई भी वोट करने से वंचित नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 1.5 लाख मतदाता करेंगे 18 प्रत्याशियों के तकदीर का फैसला