पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों (RJD MLC candidates) ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय विधानसभा पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, बिहार एनडीए की तरफ से अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी नहीं हुई है.
बता दें कि आरजेडी ने युवा नेता कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. दलित महिला मुन्नी देवी के नाम का ऐलान कर आरजेडी ने सभी को चौंका दिया. साथ ही ए टू जेड की पार्टी होने का दावा भी बुलंद किया. मुन्नी देवी को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने उन्हें अपने साथ आवास ले गए और भगवत गीता भेंट किया. साथ ही जीत के लिए प्रार्थना भी की.
ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है यह घटना
सहयोगियों को दरकिनार कर RJD ने कराया उम्मीदवारों का नामांकन
वहीं, विधान परिषद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद आरजेडी को अपने सहयोगी दलों का विरोध भी झेलना पड़ा. कांग्रेस और वाम दलों ने इसपर अपनी नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, आरजेडी ने उसे दरकिनार करते हुए आज अपने उम्मीदवारों का नामांकन करा दिया. वहीं, एनडीए की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम की चर्चा सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है.
एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को होगी वोटिंग
बता दें कि 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही हैं. इसी को लेकर चुनाव होना है. 21 जून को जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें कमर आलम, गुलाम रसूल, रणविजय कुमार सिंह, सीपी सिन्हा, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश और पूर्व मंत्री अर्जुन सहनी शामिल हैं. इसके नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा देश