पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने दो एमएलसी उम्मीदवारों (BJP MLC candidates) के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरी सहनी (Hari Sahni) और अनिल शर्मा (Anil Sharma) को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मंगलवार को बिहार एनडीए में शामिल जेडीयू ने अपने दो पुराने कार्यकर्ता रविंद्र प्रसाद सिंह और अफाक अहमद खां को बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. इस तरह एनडीए की ओर से भी अपने चारों एमएलसी उम्मीदारों के नाम के घोषणा कर दी गई. बताया जा रहा है कि सभी कल गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.


वहीं, आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय विधानसभा पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि आरजेडी ने युवा नेता कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. दलित महिला मुन्नी देवी के नाम का ऐलान कर आरजेडी ने सभी को चौंका दिया. साथ ही ए टू जेड की पार्टी होने का संदेश भी दिया है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना


20 जून को एमएलसी चुनाव के लिए होगी वोटिंग


बता दें कि 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही हैं. इसी को लेकर चुनाव होना है. 21 जून को जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें कमर आलम, गुलाम रसूल, रणविजय कुमार सिंह, सीपी सिन्हा, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश और पूर्व मंत्री अर्जुन सहनी शामिल हैं. इसके नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: JDU ने दो नाम की घोषणा की, पुराने कार्यकर्ता रविंद्र सिंह और अफाक अहमद को बनाया उम्मीदवार