Bihar MLC Election Results 2022: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. ये सारे निर्दलीय प्रत्याशी वो हैं, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत की है. 


पढ़ें किस सीट पर कौन सी पार्टी जीती -


1- नालंदा - रीना यादव, (जेडीयू) 
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू) 
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका - विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)


Bihar Politics: जमा खान ने CM नीतीश को बताया बिहार NDA का 'बैकबोन', कहा- MLC चुनाव में जीत की वजह मुख्यमंत्री


8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (जेडीयू) 
9-सारण - सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी) 
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी) 
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय) 
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी) 
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी) 
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी) 
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी) 
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी) 
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू) 
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस) 
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी) 


विजयी निर्दलीय उम्मीदवार -


1- महेश्वर सिंह- कांग्रेस समर्थित
2- सच्चिदानंद राय- बीजेपी से बेटिकट
3- अंबिका गुलाब यादव- आरजेडी नेता गुलाब यादव की पत्नी.
4- अशोक यादव- आरजेडी नेता राजबल्लभ यादव के भतीजे


चार अप्रैल को हुई थी वोटिंग


बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई थी. कुल 534 बूथों पर 1,34,106 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. 


यह भी पढ़ें -


Bihar MLC Election Results: चुनाव में RJD के बाहुबलियों का जलवा! अनंत सिंह ने पटना में करा दिया 'खेला', गया सीट पर भी जमाया कब्जा


Bihar MLC Election Results: नवादा में राजबल्लभ के भतीजे ने मारी बाजी, RJD से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ने का किया था एलान