पटनाः बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने वाला है. हाल ही में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. बीजेपी 12, जेडीयू 11 और पशुपति कुमार पारस को एक सीट मिली है. अब विधान परिषद चुनाव में जेडीयू कोटे से जिन उम्मीदवारों की चर्चा चल रही है उनमें कई चेहरे पुराने हैं लेकिन दो जगहों से ही ऐसे प्रत्याशी की उम्मीद है, जो विधान परिषद के कभी उम्मीदवार नहीं रहे हैं.


बताया जाता है कि सीतामढ़ी में जेडीयू के संभावित प्रत्याशी के रूप में रेखा पूर्वे (Rekha Purve) के नाम की चर्चा है. यह नाम पहली बार विधान परिषद के चुनाव में दिखेगा. इसी तरह भागलपुर से विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) को जेडीयू के संभावित प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा. विजय कुमार सिंह चकाई से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वो जमुई के रहने वाले हैं. रामविलास पासवान के जमाने में वह एलजेपी के सक्रिय नेताओं में थे.


यह भी पढ़ें- Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा


किस सीट से किसे मिलेगा टिकट?


बता दें कि JDU कोटे में 11 सीटें गई हैं. अब इन 11 सीटों पर जेडीयू की ओर से तैयारी भी शुरू हो गई है और संभावित उम्मीदवारों के नाम भी आ गए हैं. जो भी उम्मीदवार हैं वो अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. नीचे देखें जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची और सीट. देखें किस सीट से किसे मिल सकता है टिकट.



  • सीतामढ़ी - रेखा पूर्वे या पंकज पूर्वे

  • मधुबनी - विनोद सिंह

  • नालंदा - रीना यादव

  • पटना - वाल्मीकि सिंह

  • मुंगेर- सपना सिंह

  • भोजपुर - राधाचरण सेठ

  • नवादा- सलमान रागिब

  • मुजफ्फरपुर - दिनेश सिंह

  • भागलपुर - विजय कुमार सिंह

  • गया - मनोरमा देवी

  • पश्चिमी चंपारण - राजेश राम


यह भी पढ़ें- Viral Video: बिहार में आज भी हो रहा ‘पकड़ौआ विवाह’, समस्तीपुर के इस वीडियो को देख कह बैठेंगे- अभी भी ऐसा होता है क्या?