पटनाः जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस से विधान परिषद की पांच सीटों की मांग की है.  वे रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने यह बात कही. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में अलगाव के बाद पप्पू यादव की पार्टी अब कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने सहरसा, कोसी, पूर्णिया, वैशाली, छपरा और मुंगेर की सीटें मांगी हैं. हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस इसपर क्या करती है.


वहीं, दूसरी ओर पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि अगर सीटें नहीं भी मिलेंगी तो भी उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए कार्य करेगा. विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस को हर तरह से मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लव ट्रायंगल में 'खूनी खेल', एक्स को लवर के साथ देख फिरा युवक का सिर, पहले किया फोन, फिर...


युवाओं को दें बालू का टेंडर
वहीं दूसरी ओर, पप्पू यादव ने सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि सरकार रोजगार देने में विफल है. बिहार में बालू का टेंडर बड़े-बड़े माफिया को करोड़ों रुपये में दिया जाता है. सरकार से मांग है कि बिहार में जो पढ़े-लिखे युवा हैं लेकिन बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, सरकार उन्हें 20 लाख रुपये में बालू का टेंडर दे. इससे बालू माफिया का सफाया भी हो जाएगा और बेरोजगार जो युवा हैं उन्हें रोजगार मिल सकेगा. 


बता दें कि बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. बीते रविवार को ही बीजेपी ने आलाकमान को उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी है जिसपर मुहर लगनी है. वहीं एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने भी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. शेष 19 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया जाना बाकी है.


यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: काले कपड़े वालों को CM नीतीश की सभा में नहीं मिली एंट्री, JDU नेता को भी उतारनी पड़ी बंडी