पटनाः बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी ने दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा और समस्तीपुर से रोमा भारती को आरजेडी ने मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कुल 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में वामदलों के साथ आरजेडी ने 23 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. एक सीट पूर्णिया को लेकर अब भी पेंच फंसा है.


21 सीटों पर इन्हें बनाया गया है उम्मीदवार


पार्टी की ओर से इससे पहले 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. इसमें पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्री कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडेय, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi’s Son Wedding: नोएडा में हुई सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी, जानें क्या करती हैं उनकी नई बहू


वहीं, कटिहार से कुंदन यादव, मधुबनी से मेराज आलम, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, भागलपुर सीट सीपीआई को दी गई है, वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे.


जीतन राम मांझी कस चुके हैं तंज


राजद ने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 21 सीटों पर नाम की घोषणा होते ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “आरजेडी ने 21 विधान परिषद सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा. ना कोई महिला, ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका, विकास सिर्फ मालदारों का? गजब…गरीबों की पार्टी…गजब…"


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लोगों से उनका फोन नंबर क्यों मांग रहे हैं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव? करने जा रहे यह बड़ा काम