पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar legislative Council Election) संपन्न हो चुका है. 24 सीटों पर हुए चुनाव का गुरुवार को परिणाम घोषित किया गया है. इस बार के परिणाम को देखें को अगड़ी जाति के अधिकतर उम्मीदवारों की जीत हुई है. खासकर राजपूत और भूमिहार उम्मीदवारों का बोलबाला रहा है. परिणाम पर नजर डालें तो 24 सीटों पर हुए चुनाव में यादव जाति के पांच, भूमिहार जाति के छह, राजपूत जाति के छह, बनिया जाति के चार, कोइरी जाति के एक और ब्राह्मण जाति के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.


यहां समझें सारा समीकरण


वहीं, पार्टी के आधार पर देखें तो बीजेपी ने जो सात सीटें जीतीं हैं उनमें से एक भूमिहार, दो राजपूत, दो ब्राह्मण और एक बनिया उम्मीदवार हैं. जबकि जेडीयू के पांच विजयी उम्मीदवारों में दो राजपूत हैं, जबकि एक-एक बनिया, यादव और कोइरी हैं. वहीं, आरजेडी के छह उम्मीदवारों में तीन भूमिहार, एक राजपूत और एक-एक बनिया और यादव हैं. जबकि कांग्रेस से ब्राह्मण और पारस की पार्टी से यादव उम्मीदवार ने बाजी मारी है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में दो यादव और एक-एक राजपूत और भूमिहार उम्मीदवार शामिल हैं. 


Janak Ram Statement: मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग कर घिरे मंत्री जनक राम, भड़का विपक्ष, सहयोगियों ने भी दी नसीहत


ध्यान देने वाली है कि इस बार के चुनाव में सभी पार्टियों ने अगड़ी जाति के उम्मीदवारों को ही टिकट दी थी. आरजेडी जो दलितों और गरीबों की पार्टी होने का दावा करती है ने भी किसी दलित उम्मीदवार को टिकट नहीं दी थी. इस कारण हम सुप्रीमो मांझी ने पार्टी पर हमला भी बोला था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह 12 अप्रैल को JDU में होंगे शामिल


बिहार MLC चुनाव में राजपूत और भूमिहार उम्मीदवारों का रहा बोलबाला, दलित-मुस्लिम नहीं जीत पाएं एक भी सीट